IND vs BAN 1st Test Match 2019: पहले टेस्ट मैच में कप्तान कोहली इन धुरंधरों के साथ उतर सकते हैं मैदान में, देखें प्लेइंग इलेवन

मेहमान टीम बांग्लादेश को T20 सीरीज में शिकस्त देने के बाद टीम इंडिया विराट कोहली के अगुवाई में टेस्ट सीरीज के लिए तैयार है. इस सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार यानि कल से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच के लिए इंदौर पहुंचकर प्रैक्टिस करनी भी शुरू कर दी है.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

India vs Bangladesh 1st Test Match 2019: मेहमान टीम बांग्लादेश को T20 सीरीज में शिकस्त देने के बाद टीम इंडिया विराट कोहली (Virat Kohli) के अगुवाई में टेस्ट सीरीज के लिए तैयार है. इस सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार यानि कल से इंदौर (Indore) की होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium) में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच के लिए इंदौर पहुंचकर प्रैक्टिस करनी भी शुरू कर दी है. बात करें पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन की तो कप्तान विराट कोहली इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकते हैं-

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की जोड़ी एक बार फिर पारी की शुरुआत करती हुई नजर आ सकती है. दोनों ही बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार पारी खेली थी. रोहित शर्मा ने जहां 529 रन बनाए, वहीं मयंक अग्रवाल ने कुल 340 रन बनाए थे. यह भी पढ़ें- Ind vs Ban Test Series 2019: छुट्टी के बाद पूरे रंग में दिखे कप्तान विराट कोहली, पिंक बॉल से जमकर की प्रैक्टिस, देखें वीडियो

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल के बाद शीर्ष क्रम में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) क्रमशः वन, सेकेंड और थर्ड डाउन पर बैटिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. इन तीनों ही खिलाड़ियों ने अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्रमशः 145, 317 और 216 रन की पारी खेली थी.

टीम में विकेटकीपर की भूमिका में कप्तान विराट कोहली युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह एक बार फिर अनुभवी विकेटकीपर रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को मैदान में उतार सकते हैं. बता दें कि हाल में संपन्न हुए T20 सीरीज में ऋषभ पंत का प्रदर्शन बल्ले के साथ-साथ विकेट के पीछे भी कुछ खास नहीं रहा है. ऋषभ पंत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज में भी टीम में शामिल नहीं किया गया था. यह भी पढ़ें- IND vs BAN 3rd T20I 2019: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे T20 मुकाबले में बनें ये प्रमुख रिकॉर्ड

टीम में ऑलराउंडर की भूमिका में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अबतक कमाल का प्रदर्शन किया है. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ उनका खेलना लगभग कंफर्म नजर आ रहा है. मुख्य स्पिनर के तौर पर टीम के अनुभवी फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को टीम में मौका मिल सकता है. वहीं इंदौर की पिच तेज गेदबाजों की मददगार है ऐसे में विराट कोहली एक बार फिर पेस तिकड़ी मोहम्मद शमी, उमेश यादव और ईशांत शर्मा के साथ मैदान में उतर सकते हैं.

भारतीय टीम इस प्रकार हो सकती है-

रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और ईशांत शर्मा.

Share Now

संबंधित खबरें

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match 2024 Live Streaming In India: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होगी कांटे की टककर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

NZ W vs AUS W, 1st ODI 2024 Match Winner Prediction: न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

UAE vs Saudi Arabia, 13th Match 2024 Dream11 Team Prediction: संयुक्त अरब अमीरात बनाम सऊदी अरब के बीच होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match Preview: पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देने के लिए उतरेगी न्यूजीलैंड, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\