IND vs BAN 1st Test Match 2019: भारत ने बांग्लादेश को पारी और 130 रन से दी शिकस्त
टीम इंडिया (Photo Credits: IANS)

India vs Bangladesh 1st Test Match 2019: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंदौर (Indore) के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Stadium) में मेहमान टीम बांग्लादेश को पारी और 130 रन से हराते हुए दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. बांग्लादेश की टीम पहली पारी में जहां मात्र 150 रन पर ऑल आउट हो गई. वहीं दूसरी पारी में भी बांग्लादेशी बल्लेबाज भारतीय तेज गेदबाजों का सामना करने में नाकामयाब रहे और 213 रनों पर ऑल आउट हो गए. बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फीकुर रहीम ने सर्वाधिक 64 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली.

बता दें कि इंदौर में बांग्लादेश के कप्तान मोमीनुल हक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. बांग्लादेश की पहली पारी महज 150 रनों पर सिमट गई थी. टीम के लिए मैदान में कुछ देर केवल विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फीकुर रहीम (43) और कप्तान मोमीनुल हक (37) ही टिक पाए थे. भारत के लिए पहली पारी में मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. शमी के अलावा ईशांत शर्मा, उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की. यह भी पढ़ें- India vs Bangladesh इंदौर टेस्ट: भारत की बांग्लादेश पर 343 रनों की बढ़त, मयंक अग्रवाल ने जड़ा दोहरा शतक

वहीं जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 493 रन बनाए. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 330 गेदों का सामना करते हुए 28 चौके और आठ छक्के की मदद से सर्वाधिक 243 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली. अग्रवाल के अलावा टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा ने (54), उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने (86) और रवींद्र जडेजा ने (60) रनों की उम्दा पारी खेली. बांग्लादेश के लिए पहली पारी में अबू जायेद ने सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. जायेद के अलावा मेहेदी हसन मिराज और इबादत हुसैन ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.

भारत द्वारा दूसरी पारी में दिए गए 343 रन के लक्ष्य के जवाब में मेहमान टीम 213 रनों पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए दूसरी पारी में एक बार फिर विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फीकुर रहीम ने सुझबुझ से बल्लेबाजी करते हुए 150 गेदों में सात चौके की मदद से 64 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली. रहीम के अलावा लिटन दास ने 35 और मेहेदी हसन मिराज ने 38 रन बनाए. भारत के लिए दूसरी पारी में शमी ने फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 31 रन खर्च कर चार सफलता प्राप्त की. शमी के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने तीन, उमेश यादव ने दो और इशांत शर्मा ने एक सफलता प्राप्त की.