India vs Australia: बारिश के कारण रुका खेल, आस्ट्रेलिया ने बनाये 16.1 ओवरों मे 3 विकेट पर 153 रन

भारत और आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच गाबा मैदान पर जारी टी-20 मैच बारिश के कारण रोक दिया गया है.

ग्लेन मैक्सवेल (Photo Credit: Getty Image)

ब्रिस्बेन: भारत और आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच गाबा मैदान पर जारी टी-20 मैच बारिश के कारण रोक दिया गया है. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने बारिश आने तक 16.1 ओवरों मे तीन विकेट पर 153 रन बनाए थे. ग्लेन मैक्सवेल 23 गेंदों पर चार छक्कों की मदद से 46 तथा मार्कस स्टोइनिस 18 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाकर नाबाद हैं.

इसके अलावा आस्ट्रेलिया के लिए कप्तान एरॉन फिंच ने 27 जबकि क्रिस लिन ने 37 रनों का योगदान दिया है. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने दो और खलील अहमद ने एक सफलता हासिल की है.

Share Now

\