India vs Australia: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर खेले जा रहे पहले वनडे मैच में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath) ने युवा तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ (Jason Behrendorff) को 227 नंबर ODI कैप देकर उनके वनडे कैरियर के डेब्यू मैच को शानदार बना दिया है. इस दौरान इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने अपने डेब्यू मैच का अनुभव भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ साझा की.
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले वनडे मैच के लिए टीम में तेज गेंदबाज पीटर सिडल को भी शामिल किया गया है जो वर्ष 2010 के बाद वनडे मैच खेलेंगे. सिडल ने अपना आखिरी वनडे मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर श्रीलंका के खिलाफ आठ वर्ष पूर्व खेला था.
Aussie legend @glennmcgrath11 spoke with @samuelfez about the experience of presenting ODI cap No.227 to Jason Behrendorff and shares memories of his own ODI debut! #AUSvIND pic.twitter.com/1QLkZItpXi
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 12, 2019
तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में बहरेनडॉर्फ व रिचर्डसन को शामिल किया गया है जबकि स्पिन की जिम्मेदारी नाथन लियोन संभाल रहे हैं. लियोन के अलावा ग्लेन मैक्सवेल भी स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं. मैक्सवेल टीम में बतौर ऑलराउंडर शामिल किए गये हैं. टीम के कप्तान एरोन फिंच ने इस टीम की घोषणा की थी. वहीं टीम में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी कप्तान एरोन फिंच, एलेक्स कैरी, शॉन मार्श, उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकौंब संभाल रहे हैं.
Jason Behrendorff has received his ODI cap but will have to wait to bowl after Australia captain Aaron Finch won the toss and opted to bat at the SCG #AUSvIND https://t.co/L7p5CZfFux
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 12, 2019
ऑस्ट्रेलिया टीम इस प्रकार है: एरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, उस्मान खवाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकोम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन लायन, पीटर सिडल, जाई रिचर्डसन, जेसन बेहरेनड्रॉफ.