India vs Australia: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में फिलहाल भारतीय टीम सुखद स्थिति में है. जी हां भारतीय टीम 27 ओवर की समाप्ति पर 2 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाकर खेल रही है. जिसमें कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 43 रन और अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) 16 रन बनाकर मैदान में खेल रहे हैं.
इससे पहले आज मैदान में भारतीय पारी की शुरुआत करने के लिए भारत की सबसे भरोसेमंद जोड़ी शिखर धवन और रोहित शर्मा मैदान में आए. शिखर धवन जहां आज अपने चिरपरिचित अंदाज में खेलते हुए नजर आए वहीं रोहित शर्मा ने भी अपना पिछला फार्म जारी रखा. बता दें कि धवन 32 रन बनाकर जेसन बेहरेनडोर्फ का शिकार बनें वहीं भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा ने दो छक्के और दो चौके की मदद से 43 रन की पारी खेली. रोहित शर्मा का विकेट लेते ही ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई.
THE STOIN 💪💪 #AUSvIND pic.twitter.com/zbR4pkkris
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 15, 2019
बता दें कि भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा का विकेट ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) की गेंद पर जेसन बेहरेनडोर्फ (Jason Behrendorff) ने बाउंड्री पर लपका. रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे मैच में 52 गेंद खेलकर 43 रन बनाए. इस दौरान शर्मा ने दो शानदार छक्के और दो चौके लगाए.
Pete is PUMPED! 💪 #AUSvIND pic.twitter.com/nBKdtbkIhg
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 15, 2019
बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के सामने 299 रनों का लक्ष्य रखा है. मेजबान टीम के तरफ से शॉन मार्श ने बेहतरीन शतक जमाया. मार्श ने इस मैच में 123 गेंदों पर 131 रनों का पारी खेली जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. उनके अलावा ग्लैन मैक्सवेल ने 48 रन बनाए. मैक्सवेल ने 37 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों के अलावा एक छक्का मारा. मार्कस स्टोइनिस ने भी अहम 29 रनों का योगदान दिया.
यह भी पढ़ें- India vs Australia: महेंद्र सिंह धोनी का सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खुब चला बल्ला, खेली शानदार अर्धशतकीय पारी
भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सर्वाधिक चार विकेट लिए, वहीं मोहम्मद शमी को तीन विकेट मिले. रवींद्र जडेजा ने इस मैच में एक विकेट लेने के साथ ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा को रन आउट भी किया.