India vs Australia 4th Test: चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी ने दिखाया शानदार खेल, भारतीत टीम बढ़ी विशाल स्कोर की तरफ
हनुमा विहारी और चेतेश्वर पुजारा (Photo Credit: Getty Images)

India vs Australia 4th Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर खेला जा रहा है. बता दें कि भारतीय कप्तान कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. भारतीय पारी की शुरुआत लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल ने की. लोकेश राहुल (K. L. Rahul) इस मैच में एक बार फिर नाकाम रहे, और 9 रन रन बनाकर जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) का शिकार बनें. वहीं भारतीय टीम में अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने 112 गेदों में 77 रनों का योगदान दिया. मयंक को नाथन लियोन ने अपने जाल में फसाया.

वहीं भारतीय मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा एक तरफ से विकेट पर टिके रहे. पुजारा को पहले कप्तान विराट कोहली 23 का साथ मिला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की और विशाल स्कोर की आस जगाई. टी टाइम तक दोनों ने टीम इंडिया को कोई नुकसान नहीं होने दिया. मगर चाय के बाद पहले ही ओवर में जोश हेजलवुड ने टीम इंडिया को करारा झटका दिया. उन्होंने कप्तान कोहली को विकेटकीपर पेन के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को बड़ी सफलता दिलाई. कोहली 23 रन बनाकर आउट हुए.

यह भी पढ़ें- India vs Australia 4th Test: पढ़ें भारतीय टीम के मॉर्डन दीवार चेतेश्वर पुजारा का सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से जुड़ा इतिहास

इसके बाद पुजारा ने भारतीय उपकप्तान रहाणे 18 के साथ चौथे विकेट के लिए 48 रन जोड़े. रहाणे अच्छी लय में लौटते कि इससे पहले ही स्टार्क ने उन्हें टिम पैन के हाथों कैच आउट कराकर टीम इंडिया को तगड़ा झटका दिया. इसके पुजारा ने मैदान पर आए युवा बल्लेबाज हनुमा विहारी नाबाद 39 रन के साथ और कोई विकेट का क्षति नही होने दिया. चेतेश्वर पुजारा ने इस मैच में अपने क्रिकेट कैरियर का 18वां शानदार शतक लगाया. पुजारा आज के दिन का खेल समाप्त होने के बाद 130 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारतीय टीम चार विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाकर सुखद स्थिति में है.

ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने सबसे अधिक दो विकेट लिए, वहीं मिशेल स्टॉर्क और नाथन लॉयन को एक-एक सफलता मिली.