India vs Australia 4th ODI 2019: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली शिकस्त से तिलमिलाए कप्तान विराट कोहली ने टीम की 'खराब फील्डिंग' को बताया हार की वजह

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के हाथों चार विकेट से मिली हार की वजह टीम की खराब फील्डिंग को बताया है. कोहली ने कहा कि खिलाड़ी मैदान पर ढीले थे और उन्हें मौकों का फायदा उठाना चाहिए था.

विराट कोहली (Photo Credit: Getty Images)

India vs Australia 4th ODI 2019: भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के हाथों चार विकेट से मिली हार की वजह टीम की खराब फील्डिंग को बताया है. कोहली ने कहा कि खिलाड़ी मैदान पर ढीले थे और उन्हें मौकों का फायदा उठाना चाहिए था. ऑस्ट्रेलिया ने पीटर हैंड्सकोंब (Peter Handscomb) (117) और उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) (91) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 192 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी के बाद एश्टन टर्नर (Ashton Turner) (नाबाद 84) की तूफानी पारी के दम पर चौथे वनडे मैच में भारत को चार विकेट से हरा दिया.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद कहा, "सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम मैदान में सुस्त थे. हमें जो भी मौके मिले थे उन मौकों का फायदा उठाना चाहिए था. हम उन मौकों को अपने पक्ष में भुनाने में विफल रहे और मैच हमारे हाथ से निकल गया. पूरे खेल के दौरान विकेट अच्छी थी, लेकिन अंत में गेंदबाजी करना थोड़ा मुश्किल हो गया."

यह भी पढ़ें- India vs Australia 4th ODI 2019: जसप्रीत बुमराह ने मैदान में किया कुछ ऐसा की हैरान रह गए साथी खिलाड़ी, विराट कोहली ताली बजाने के लिए हुए मजबूर, देखें वीडियो

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 358 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 47.5 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारतीय क्षेत्ररक्षकों ने कई मौकों पर कैच छोड़े और रन आउट मिस किए.

ऑस्ट्रेलिया को अंतिम पांच ओवरों में 62 रन बनाने थे. लेकिन अपना दूसरा वनडे खेल रहे टर्नर ने 43 गेंदों पर पांच चौके तथा छह छक्कों की मदद से 84 रन की नाबाद तूफानी पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से जीत दिला दी.

यह भी पढ़ें- India vs Australia T20 Series 2019: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ अनाउंसमेंट, कप्तान विराट कोहली सहित इन खिलाड़ियों का हुआ चयन

कोहली ने टर्नर की इस पारी को मैच का टर्निग प्वाइंट बताया. उन्होंने कहा, "टर्नर की पारी मैच में निर्णायक साबित हुई. उन्होंने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला, इसलिए वे जीत के हकदार थे. हैंड्सकोंब ने शानदार पारी खेली और ख्वाजा ने उनका अच्छा साथ दिया."

इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में अब 2-2 से बराबरी हासिल कर ली है. सीरीज का पांचवां और निर्णायक मैच बुधवार को दिल्ली में खेला जाएगा. भारतीय कप्तान ने कहा, "अगला मैच बेहद रोमांचक होने वाला है. इन पिछले दो मैचों ने हमारी आंखें खोल दी है. अब हमें कड़ी मेहनत करनी होगी और आने वाले मैच में जीत की जुनून के साथ उतरना होगा."

Share Now

संबंधित खबरें

\