Ind vs Aus 3rd ODI 2020: बेंगलुरु में विराट कोहली ने रचा इतिहास, बने सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले कप्तान

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने 23वें ओवर की तीसरी गेंद पर कवर में चौका लगाते हुए सबसे तेज बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. कोहली ने यह आकड़ा अपने 82वीं इनिंग्स में प्राप्त की.

विराट कोहली (Photo Credits: Getty Images)

India vs Australia 3rd ODI Match 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेले जा रहे निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 23वें ओवर की तीसरी गेंद पर कवर में चौका लगाते हुए सबसे तेज बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. कोहली ने यह आकड़ा अपने 82वीं इनिंग्स में प्राप्त की. कोहली से पहले यह रिकॉर्ड भारतीय टीम के ही पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के नाम था. धोनी ने बतौर कप्तान 127 इनिंग्स में 5000 रन बनाए थे.

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने बतौर कप्तान 131 इनिंग्स में 5000 रन आकड़ा छुआ था. पोंटिंग के अलावा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने 135 इनिंग्स और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने 136 इनिंग्स में इस आकड़ें को प्राप्त किया था.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd ODI 2020: रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरा किया 9000 रन

बात करें आज के मुकाबले के बारे में तो मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए 287 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम ने 30 ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए हैं. टीम के लिए फिलहाल रोहित शर्मा 111 गेंद में आठ चौके और पांच छक्के की मदद से 101 और कप्तान विराट कोहली 42 गेंद में एक चौके की मदद से 29 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Share Now

\