Ind vs Aus 3rd ODI 2020: रोहित शर्मा और विराट कोहली की तूफानी पारी के आगे ढेर हुई टीम ऑस्ट्रेलिया, 2-1 से सीरीज पर भारत ने किया कब्जा
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम ने मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से मात देते हुए इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है.
India vs Australia 3rd ODI Match 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेले गए तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम ने मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से मात देते हुए इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 287 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 15 गेंद शेष रहते तीन विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 119 रन की शतकीय पारी खेली. शर्मा ने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान 128 गेदों का सामना करते हुए आठ चौके और छह छक्के लगाए.
रोहित शर्मा के अलावा कप्तान विराट कोहली ने 91 गेदों का सामना करते हुए आठ चौके की मदद से 89 रन की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 27 गेंद में दो चौके की मदद से 19, श्रेयस अय्यर ने 35 गेंद में छह चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 44 और मनीष पांडे ने चार गेंद में दो चौके की मदद से नाबाद आठ रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए एश्टन अगर ने जहां लोकेश राहुल का विकेट चटकाया, वहीं एडम जाम्पा ने रोहित शर्मा और जोश हेजलवुड ने कप्तान विराट कोहली को चलता किया.
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd ODI 2020: बेंगलुरु में विराट कोहली ने रचा इतिहास, बने सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले कप्तान
बात करें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी के बारे में तो मेहमान टीम ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए थे. टीम के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का नौवां शतक लगाया. स्टीव स्मिथ ने इस दौरान 132 गेदों का सामना करते हुए 14 चौके और एक छक्का की मदद से 131 रन बनाए.
टीम एक लिए स्टीव स्मिथ के अलावा सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने सात गेदों का सामना करते हुए तीन रन बनाए. वार्नर के अलावा कप्तान एरोन फिंच ने 26 गेंद में एक चौके और एक छक्का की मदद से 19, मार्नस लाबुशैन ने 64 गेंद में पांच चौके की मदद से 54, मिशेल स्टार्क ने तीन गेंद में 0, विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 36 गेंद में छह चौके की मदद से 35, एश्टन टर्नर ने 10 गेंद में चार, पैट कमिंस ने एक गेंद में 0, एश्टन अगर ने 13 गेंद में नाबाद 11, एडम जाम्पा ने छह गेंद में एक और जोश हेजलवुड ने दो गेंद में नाबाद एक रन बनाए.
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd ODI 2020: रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरा किया 9000 रन
भारत के लिए आज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए चार सफलता प्राप्त की. मोहम्मद शमी के अलावा अनुभवी स्पिनर रवींद्र जडेजा ने दो और कुलदीप यादव एवं नवदीप सैनी ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.