Ind vs Aus 3rd ODI 2020: मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 286 रन

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे निर्णायक मुकाबले में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 287 रन का लक्ष्य रखा है.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

India vs Australia 3rd ODI Match 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेले जा रहे निर्णायक मुकाबले में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 287 रन का लक्ष्य रखा है. टीम के लिए आज मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का नौवां शतक लगाया. स्टीव स्मिथ ने इस दौरान 132 गेदों का सामना करते हुए 14 चौके एक छक्का की मदद से 131 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए स्टीव स्मिथ के अलावा सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने सात गेदों का सामना करते हुए तीन रन बनाए. वार्नर के अलावा कप्तान एरोन फिंच ने 26 गेंद में एक चौके और एक छक्का की मदद से 19, मार्नस लाबुशैन ने 64 गेंद में पांच चौके की मदद से 54, मिशेल स्टार्क ने तीन गेंद में 0, विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 36 गेंद में छह चौके की मदद से 35, एश्टन टर्नर ने 10 गेंद में चार, पैट कमिंस ने एक गेंद में 0, एश्टन अगर ने 13 गेंद में नाबाद 11, एडम जाम्पा ने छह गेंद में एक और जोश हेजलवुड ने दो गेंद में नाबाद एक रन बनाए.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd ODI 2020: बेंगलुरु में शतक के साथ स्टीव स्मिथ ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पुरे किए 4000 रन

भारत के लिए आज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए चार सफलता प्राप्त की. मोहम्मद शमी के अलावा अनुभवी स्पिनर रवींद्र जडेजा ने दो और कुलदीप यादव एवं नवदीप सैनी ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 6th T20I Match Live Score Update: तिरुवनंतपुरम में टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा हैं पांचवां टी20 इंटरनेशनल मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर अपडेट

India vs New Zealand 5th T20I Match Live Toss And Scorecard: तिरुवनंतपुरम में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? तिरुवनंतपुरम में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

South Africa vs West Indies, 3rd T20I Match Prediction: जोहान्सबर्ग में आज दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\