![Ind vs Aus 3rd ODI 2020: मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 286 रन Ind vs Aus 3rd ODI 2020: मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 286 रन](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/01/2020-01-19-380x214.jpg)
India vs Australia 3rd ODI Match 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेले जा रहे निर्णायक मुकाबले में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 287 रन का लक्ष्य रखा है. टीम के लिए आज मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का नौवां शतक लगाया. स्टीव स्मिथ ने इस दौरान 132 गेदों का सामना करते हुए 14 चौके एक छक्का की मदद से 131 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए स्टीव स्मिथ के अलावा सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने सात गेदों का सामना करते हुए तीन रन बनाए. वार्नर के अलावा कप्तान एरोन फिंच ने 26 गेंद में एक चौके और एक छक्का की मदद से 19, मार्नस लाबुशैन ने 64 गेंद में पांच चौके की मदद से 54, मिशेल स्टार्क ने तीन गेंद में 0, विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 36 गेंद में छह चौके की मदद से 35, एश्टन टर्नर ने 10 गेंद में चार, पैट कमिंस ने एक गेंद में 0, एश्टन अगर ने 13 गेंद में नाबाद 11, एडम जाम्पा ने छह गेंद में एक और जोश हेजलवुड ने दो गेंद में नाबाद एक रन बनाए.
#TeamIndia need 287 runs to win the 3rd ODI and the series.
Thoughts?#INDvAUS pic.twitter.com/fv8JaVCJct
— BCCI (@BCCI) January 19, 2020
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd ODI 2020: बेंगलुरु में शतक के साथ स्टीव स्मिथ ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पुरे किए 4000 रन
Innings Break!
A 4-wkt haul for @MdShami11 as #TeamIndia restrict Australia to a total of 286/9 after 50 overs.#INDvAUS pic.twitter.com/EMXf3pp2UP
— BCCI (@BCCI) January 19, 2020
भारत के लिए आज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए चार सफलता प्राप्त की. मोहम्मद शमी के अलावा अनुभवी स्पिनर रवींद्र जडेजा ने दो और कुलदीप यादव एवं नवदीप सैनी ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.