Ind vs Aus 2nd ODI 2020: भारतीय बल्लेबाजों की आतिशी बल्लेबाजी, ऑस्ट्रेलिया को दिया 341 रन का लक्ष्य

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 341 रनों का लक्ष्य रखा है.

शिखर धवन और विराट कोहली (Photo Credits: Getty Images)

India vs Australia 2nd ODI Match 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट (Rajkot) के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 341 रनों का लक्ष्य रखा है. टीम के लिए आज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने एक बार फिर उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 96वें रन की बेहतरीन पारी खेली. धवन ने इस दौरान 90 गेदों का सामना करते हुए 13 चौके और एक छक्का लगाया.

शिखर धवन के अलावा टीम के लिए उपकप्तान रोहित शर्मा ने 44 गेदों का सामना करते हुए छह चौके की मदद से 42, कप्तान विराट कोहली ने 76 गेंद में छह चौके की मदद से 78, श्रेयस अय्यर ने 17 गेंद में एक चौके की मदद से सात, मनीष पांडे ने चार गेंद में दो, विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 52 गेंद में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 80, ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने 16 गेंद में एक चौके की मदद से नाबाद 20 और मोहम्मद शमी ने एक गेंद में नाबाद एक रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 2nd ODI 2020: महज चार रन से यह बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चुके रोहित शर्मा, एडम जाम्पा ने किया शिकार

मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए आज स्पिन गेंदबाज एडम जाम्पा ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 50 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. एडम जाम्पा के अलावा टीम के लिए तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने दो विकेट चटकाया.

Share Now

\