India vs Australia 2nd ODI Match 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट (Rajkot) के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में खेले गए आज दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने मेहमान टीम को 36 रन से मात देते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. भारत द्वारा दिए गए 341 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रलियाई टीम 49.1 ओवर में 304 रनों पर ऑल आउट हो गई. मेहमान टीम के लिए दूसरे वनडे मुकाबले में मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 98 रन की उम्दा पारी खेली. स्मिथ ने अपनी इस पारी के दौरान 102 गेदों का सामना करते हुए नौ चौके और एक छक्का लगाया.
स्टीव स्मिथ के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान एरोन फिंच ने 48 गेंद में तीन चौके की मदद से 33, डेविड वार्नर ने 12 गेंद में दो चौके की मदद से 15, मार्नस लाबुशैन ने 47 गेंद में चार चौके की मदद से 46, विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 17 गेंद में एक छक्का की मदद से 18, एश्टन टर्नर ने 15 गेंद में 13, एश्टन अगर ने 25 गेंद में तीन चौके की मदद से 25, पैट कमिंस ने एक गेंद में 0, मिशेल स्टार्क ने 11 गेंद में छह, केन रिचर्डसन ने 11 गेंद में चार चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 24 और एडम जाम्पा ने छह गेंद में एक चौका की मदद से छह रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 2nd ODI 2020: महज चार रन से यह बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चुके रोहित शर्मा, एडम जाम्पा ने किया शिकार
भारत के लिए दूसरे वनडे मुकाबले में मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. शमी के अलावा नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने क्रमशः दो-दो और जसप्रीत बुमराह ने एक सफलता प्राप्त की.
बता दें कि राजकोट में आज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम के सामने निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 341 रन का लक्ष्य रखा था. टीम के लिए आज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने एक बार फिर उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 96वें रन की बेहतरीन पारी खेली. धवन ने इस दौरान 90 गेदों का सामना करते हुए 13 चौके और एक छक्का लगाया.
Clinical performance by #TeamIndia to beat Australia by 36 runs and level the series 1-1. Onto the decider in Bengaluru. #INDvAUS pic.twitter.com/H808C2tbot
— BCCI (@BCCI) January 17, 2020
शिखर धवन के अलावा टीम के लिए उपकप्तान रोहित शर्मा ने 44 गेदों का सामना करते हुए छह चौके की मदद से 42, कप्तान विराट कोहली ने 76 गेंद में छह चौके की मदद से 78, श्रेयस अय्यर ने 17 गेंद में एक चौके की मदद से सात, मनीष पांडे ने चार गेंद में दो, विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 52 गेंद में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 80, ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने 16 गेंद में एक चौके की मदद से नाबाद 20 और मोहम्मद शमी ने एक गेंद में नाबाद एक रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 2nd ODI 2020: शिखर धवन अपने 18वीं शतक से चुके, देखें टीम इंडिया का क्या है हाल
मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए आज स्पिन गेंदबाज एडम जाम्पा ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 50 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. एडम जाम्पा के अलावा टीम के लिए तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने दो विकेट चटकाया.