India vs Australia 1st Test: पहले टेस्ट में इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज का खेलना लगभग तय, BCCI ने 12 खिलाडियों का किया ऐलान

इंडिया वर्सेज ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का आगाज गुरुवार से ऑस्ट्रेलिया के Adelaide Oval मैदान से शुरू हो रहा है.

फाइल फोटो ( photo credit: Getty )

India vs Australia 2018: इंडिया वर्सेज ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का आगाज गुरुवार से ऑस्ट्रेलिया के Adelaide Oval मैदान से शुरू हो रहा है. पहले टेस्ट मैच के लिए कप्तान विराट कोहली और चयनकर्ताओं ने 12 सदस्यी टीम का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर लोकेश राहुल और मुरली विजय को टीम में शामिल किया है. वहीं मध्यक्रम का कमान कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगा. आलराउंडर के तौर पर टीम में हनुमा विहारी को मौका दिया गया है. वहीं पहले टेस्ट मैच के लिए वनडे और T20 के उपकप्तान रोहित शर्मा को भी टीम में स्थान मिला है. लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा की क्या रोहित शर्मा अंतिम 11 में जगह बना पाते हैं या नही.

तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी इशांत शर्मा (Ishant Sharma), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के कंधो पर होगी. वहीं स्पिन विभाग की जिम्मेदारी भारत के अनुभवी फिरकी गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन के हाथों में होगी. युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शामिल किए गये हैं.

टीम इस प्रकार है:

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचन्द्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह.

Share Now

\