चेतेश्वर पुजारा के नाम जुड़ा अनोखा रिकॉर्ड, इस खास लिस्ट में हुए शामिल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के नाम कई अनोखे रिकॉर्ड जुड़े.

चेतेश्वर पुजारा (Photo Credit-ANI Twitter)

India vs Australia 1st Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के नाम कई अनोखे रिकॉर्ड जुड़े. इसमें सबसे दिलचस्प ये रहा कि इस मैच में पुजारा ने 450 गेंदों का सामना किया. इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर आ गए. चेतेश्वर पुजारा ने पहली पारी में 246 और दूसरी में 204 गेंदों का सामना किया.

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में पुजारा पांचवें स्थान पर आ गए हैं. पुजारा से पहले 1948 में विजय हजारे ने ऐडिलेड में

303 गेंदों का सामना किया था और 116 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 372 गेंदें खेलीं और 145 रन बनाए थे. दूसरे नंबर पर भरोसेमंद बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का आता है. द्रविड़ ने पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में हाफ सेंचुरी लगाई थी. जिसमें द्रविड़ ने पहली पारी में 233 रन बनाए थे और 446 गेंदों का सामना किया वहीं दूसरी पारी में 72 रन बनाने के लिए द्रविड़ ने 170 गेंदें खेलीं थी.

यह भी पढ़ें- चेतेश्वर पुजारा के नाम जुड़ा सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, जानकर भावनाएं हो जाएंगी आहत

तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं. 2004 के सिडनी टेस्ट में सचिन ने पहली पारी में 241 रनों की पारी खेली थी जिसमें 436 गेंदों का सामना किया था. दूसरी पारी में सचिन ने 89 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन बनाये. चौथे नंबर पर वर्तमान भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री हैं. शास्त्री ने सिडनी में 1992 में पारी की शुरुआत करते हुए 206 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 477 गेंदों का सामना किया और 17 चौके और दो छक्के लगाए.

Share Now

\