India vs Australia 1st ODI Match 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर कुछ क्रिकेट फैंस प्रदर्शन करते हुए नजर आए. इन प्रदर्शनकारियों ने दर्शकदीर्घा में सीएए (CAA) और एनपीआर (NPR) के विरोध में टीशर्ट पहनकर सरकार के निर्णय का विरोध किया.
नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे इन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हमें इस बात का अफसोस है कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस मुद्दे पर छात्रों से एक बार भी बात नहीं की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हम अपने पीएम से बात नहीं कर पा रहे, इसलिए विरोध कर रहे हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी हमसे बात करें. पीएम नरेंद्र मोदी बड़े लोगों को बुलाते हैं तो उनकी छात्रों से क्या नाराजगी है.
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 1st ODI 2020: वानखेड़े में ऋषभ पंत की जगह लोकेश राहुल कर रहे हैं विकेटकीपिंग, जानें क्या है वजह
बात करें आज के मुकाबले के बारे में तो टीम इंडिया ने वानखेड़े में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 49.1 ओवर में पूरा विकेट खोते हुए 256 रन का लक्ष्य रखा है. टीम के लिए आज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने सर्वाधिक 74 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली. शिखर धवन ने अपनी इस अर्द्धशतकीय पारी के दौरान 91 गेदों का सामना करते हुए नौ चौके और एक छक्का लगाया.
How to hurt these so called Anti CAA protesters 😂
Watch !! A group in Wankhede stadium was shouting ‘No CAA, no NRC’
All the people around started chanting ‘Modi Modi’.#INDVSAU @TajinderBagga @KapilMishra_IND @ShefVaidya @Shehzad_Ind pic.twitter.com/RMerCSQtkD
— Saurabh Khamar (@Saurabhk4u) January 14, 2020
वहीं जवाब में लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने खबर लिखे जानें तक बिना किसी नुकसान के 28.4 ओवर की समाप्ति के बाद 189 रन बना चुकी है. टीम के लिए कप्तान एरोन फिंच 81 और डेविड वार्नर 90 रन बनाकर खेल रहे हैं.