India vs Australia 1st ODI Match 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेले आज पहले वनडे मुकाबले में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 10 विकेट से मात देते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने जहां 112 गेदों का सामना करते हुए 17 चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 128 रन की शतकीय पारी खेली वहीं कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने 114 गेदों का सामना करते हुए 13 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 110 रनों की उम्दा शतकीय पारी खेली.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने आज टॉस जीतकर मेजबान टीम भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में अपने पुरे विकेट खोते हुए मेहमान टीम के सामने 256 रन का लक्ष्य रखा था. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने सर्वाधिक 74 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली. शिखर धवन ने अपनी इस अर्द्धशतकीय पारी के दौरान 91 गेदों का सामना करते हुए नौ चौके और एक छक्का लगाया.
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 1st ODI 2020: वानखेड़े में ऋषभ पंत की जगह लोकेश राहुल कर रहे हैं विकेटकीपिंग, जानें क्या है वजह
शिखर धवन के अलावा टीम के लिए रोहित शर्मा ने 15 गेंद में दो चौके की मदद से 10, लोकेश राहुल ने 61 गेंद में चार चौके की मदद से 47, कप्तान विराट कोहली ने 14 गेंद में एक छक्का की मदद से 16, श्रेयस अय्यर ने नौ गेंद में चार, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 33 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 28, ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने 32 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 25, शार्दूल ठाकुर ने 10 गेंद में दो चौके की मदद से 13, मोहम्मद शमी ने 15 गेंद में दो चौके की मदद से 10, कुलदीप यादव ने 15 गेंद में दो चौके की मदद से 17 और जसप्रीत बुमराह ने नाबाद 0 रन बनाए.
ODI hundred No.18 for David Warner 💯
Only Ricky Ponting has made more centuries for Australia in the format 👏#INDvAUS pic.twitter.com/SSUB0m90Dr
— ICC (@ICC) January 14, 2020
मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए आज मिशेल स्टार्क सबसे सफल गेंदबाज रहे. मिशेल स्टार्क ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 56 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. स्टार्क के अलावा पैट कमिंस और केन रिचर्डसन ने क्रमशः दो-दो और एडम जाम्पा एवं एश्टन अगर ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.