India Under-19 vs Australia Under-19 2nd ODI 2024 Live Streaming: दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाने उतरेगी टीम इंडिया, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
भारतीय अंडर 19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे मैच आज यानी 23 सितम्बर को खेला जाएगा. वनडे सीरीज के सभी तीन मैच पुडुचेरी में खेले जाएंगे. पहले वनडे में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया.
India Under-19 National Cricket Team vs Australia Under-19 National Cricket Team 2nd ODI 2024 Live Streaming: भारतीय अंडर 19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे मैच आज यानी 23 सितम्बर को खेला जाएगा. वनडे सीरीज के सभी तीन मैच पुडुचेरी में खेले जाएंगे. पहले वनडे में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया. इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बनाई. हालांकि अब मेजबान टीम की नजर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी. वहीं मेहमान टीम दूसरे वनडे मैच को जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी. मोहम्मद अमान भारतीय टीम की आज यानी अगुआई करेंगे. इसके अलावा राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं. अभिज्ञान कुंडू विकेटकीपिंग करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के लिए साइमन बज विकेटकीपिंग करेंगे. यह भी पढें: How to Watch IND U19 vs AUS U19, 2nd Youth ODI Free Live Streaming Online? भारत में टीवी पर भारत U19 बनाम ऑस्ट्रेलिया U19 मैच का लाइव प्रसारण और स्कोर अपडेट की जानकारी
भारत अंडर 19 बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 दूसरा वनडे मैच कब खेला जाएगा?
भारत अंडर 19 बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 दूसरा वनडे मैच 23 सितम्बर को भारतीय समयानुसार सुबह 09:30 बजे पुडुचेरी के क्रिकेट एसोसिएशन पुडुचेरी सीचेम ग्राउंड में खेला जाएगा। जबकि टॉस का समय इसे आधे घंटे पहले होगा.
भारत अंडर 19 बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 दूसरा वनडे मैच कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच
बता दें की ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 भारत दौरे के 2024 मैचों का टीवी पर प्रसारण नहीं किया जाएगा और मैचों की लाइव-स्ट्रीमिंग की जानकारी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.
भारत अंडर-19: हार्दिक राज, किरण चोरमले, मोहम्मद अमान (कप्तान), अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), समित द्रविड़, समर्थ नागराज, केपी कार्तिकेय, साहिल पारख, हरवंश सिंह, युधाजीत गुहा, रुद्र पटेल, निखिल कुमार, चेतन शर्मा। रोहित राजावत, मोहम्मद एनान
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19: ऐडन ओ कॉनर, ओलिवर पीक, थॉमस ब्राउन, साइमन बज (विकेट कीपर), जैक कर्टेन, लिंकन हॉब्स, हैरी होएकस्ट्रा, स्टीवन होगन, क्रिश्चियन होवे, रिले किंग्सेल, एलेक्स ली यंग, ओली पैटरसन, विश्व रामकुमार, एडिसन शेरिफ, लैचलन रानाल्डो, हेडन शिलर