India U19 Beat Australia U19, 1st Youth ODI Match Scorecard: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया, केपी कार्तिकेय और मोहम्मद अमान ने खेली अर्धशतकीय पारी; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
मोहम्मद एनान (Photo Credits: Twitter)

India U19 National Cricket Team vs Australia U19 National Cricket Team 1st Youth ODI Match Scorecard: भारत अंडर-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मुकाबला आज यानी 21 सितंबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पुडुचेरी (Puducherry) के क्रिकेट एसोसिएशन पुडुचेरी सीकेम ग्राउंड (Cricket Association Puducherry Siechem Ground) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को सात विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 1-0 से सीरीज बना ली हैं. IND vs BAN 1st Test 2024 Day 3 Live Score Updates: बांग्लादेश की टीम को लगा तीसरा झटका, मोमिनुल हक हुए आउट

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान मोहम्मद अमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम का आगाज बढ़िया नहीं रहा और 82 रनों पर आधी टीम पवेलियन लौट गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49.4 ओवरों में 184 रन बनाकर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीवन होगन ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली. स्टीवन होगन के अलावा सलामी बल्लेबाज रिले किंग्सेल ने 36 रन बटोरे.

टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद एनान को चार सफलता मिली. मोहम्मद एनान के अलावा केपी कार्तिकेय को दो विकेट और समर्थ नागराज, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, किरण चोरमले को एक-एक विकेट मिले. टीम इंडिया को जीत के लिए 185 रनों की दरकार थीं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की भी पारी लड़खड़ा गई थीं और महज 32 रन पर तीन विकेट गिर गए थे. इसके बाद केपी कार्तिकेय और कप्तान मोहम्मद अमान ने मिलकर पारी को संभाला.

यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड:

टीम इंडिया ने महज 36 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया की तरफ से कप्तान मोहम्मद अमान ने सबसे ज्यादा 85 रनों की बेहतरीन पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान मोहम्मद अमान ने दो छक्के और नौ चौके लगाए. मोहम्मद अमान के अलावा केपी कार्तिकेय ने 58 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओली पैटरसन ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किये. ओली पैटरसन के अलावा ऐडन ओ कॉनर को एक विकेट मिला. सीरीज का दूसरा मुकाबला सोमवार यानी 23 सितंबर को पुडुचेरी के क्रिकेट एसोसिएशन पुडुचेरी सीकेम ग्राउंड में सुबह साढ़े नौ बजे से खेला जाएगा.