India tour of New Zealand 2019: भारतीय टीम अगले सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंच गई है. इस दौरे की शुरूआत 23 जनवरी 2019 से होगी. भारतीय टीम को यंहा पांच वनडे और तीन T20 मैचों की सीरीज खेलनी हैं. दोनों ही टीमों में ऐसे-ऐसे बल्लेबाज जो अपने दम पर पुरे मैच का रूख बदल सकते हैं. भारतीय टीम में जहां कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी जैसे स्टार बल्लेबाज हैं वहीं मेजबान टीम के तरफ कप्तान केन विलियमसन, मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, और कॉलिन मुनरो जैसे धुरंधर बल्लेबाज हैं. जिनसे भारतीय गेंदबाजों को पार माना बहुत मुश्किल होगा.
केन विलियमसन:
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. इन्हें वर्तमान समय में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में एक माना जाता है. केन विलियमसन ने 132 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं जिसमें 5317 रन इन्होने बनाए हैं. एकदिवसीय मुकाबलों में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 145 रन है. रॉस टेलर की बल्लेबाजी के समान कैन विलियमसन भी लंबे शॉट खेलने के बजाए टिक कर खेलना पसंद करते हैं. इन्हें आउट करना भारतीय गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल हो सकता है.
मार्टिन गप्टिल:
मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जो न्यूजीलैंड टीम के लिए ओपनर के तौर पर खेला करते हैं. मार्टिन गप्टिल उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से हैं जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में एक ही मुकाबले में 200 से अधिक रन बनाए हैं. आईसीसी की बैट्समैन रैंकिंग में इनका स्थान 14वां है. मार्टिन गप्टिल ने न्यूज़ीलैंड टीम के लिए 162 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 6129 रन बनाए हैं. मार्टिन गप्टिल ने इस दौरान 14 शतक और 34 अर्धशतक लगाए हैं. इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 237 रन हैं.
रॉस टेलर:
कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) न्यूजीलैंड टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. हाल ही में जारी आईसीसी की वनडे रैंकिंग में रॉस टेलर 827 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं. रॉस टेलर ने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट के कैरियर में 181 मैच खेले हैं, जिसमें 47 रन की एवरेज से 7709 रन बनाये हैं. इस दौरान रॉस टेलर ने 20 शतक और 45 अर्धशतक लगायें हैं. रॉस टेलर का वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 181 रन हैं. भारतीय गेंदबाजों को रॉस टेलर से पार पाना काफी मुसकिल होगी.
बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे से पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज में कंगारू खिलाड़ियों को परास्त किया है. ऑस्ट्रेलिया में पहली बार वनडे सीरीज जीतकर न्यूजीलैंड पहुंची भारतीय टीम के सामने कड़ी चुनौती है. कीवियों के खिलाफ वह पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला मुकाबला 23 जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा.