India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team Test Series 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकबला 16 अक्टूबर से खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरू (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला गया. पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने टीम इंडिया (Team India) को आठ विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 1-0 से सीरीज में बढ़त भी बना ली हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर हैं. जबकि, न्यूजीलैंड की अगुवाई टॉम लैथम (Tom Latham) कर रहे हैं.
टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली जा रहीं तीन मैचों की टेस्ट सीरीज अब तक बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है. बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जहां टीम इंडिया को घरेलू मैदान का फायदा उठाने की उम्मीद थी, वहीं न्यूज़ीलैंड ने रोहित शर्मा एंड कंपनी को पूरी तरह से चौंका दिया. India vs New Zealand 2nd Test: कब और कहां खेला जाएगा टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट? यहां जानें सीरीज के मैचों का शेड्यूल
पहले टेस्ट का हाल:
बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना पड़ा. पहली पारी में टीम इंडिया सिर्फ 46 रनों पर सिमट गई, जो घरेलू मैदान पर भारत का सबसे कम स्कोर बन गया. इसके बाद न्यूज़ीलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को अपने हाथों में ले लिया. डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र ने बेहतरीन पारियां खेलकर टीम इंडिया पर पूरा दबाव बना दिया.
हालांकि, दूसरी पारी में युवा विस्फोटक बल्लेबाज सरफराज़ खान की 150 रन की बेहतरीन पारी और ऋषभ पंत की 99 रन की शानदार पारी ने टीम इंडिया को मैच में वापसी दिलाई, लेकिन बाकी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और दूसरी पारी में भारतीय टीम 462 रनों पर ढेर हो गई. इस बड़ी पारी के बावजूद टीम इंडिया महज 106 रनों की बढ़त ले पाई, जिसे न्यूज़ीलैंड ने पांचवें दिन आसानी से हासिल कर लिया.
टीम इंडिया का पीसीटी हुआ कम
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया का पीसीटी कम हो गया है. मुकाबले से पहले टीम इंडिया का पीसीटी 74.24 था, जो अब गिरकर 68.06 हो गया है. टीम इंडिया अभी भी प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर काबिज है और टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पहुंचने के चांस ज्यादा हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा एडिशन में टीम इंडिया ने अभी तक कुल 12 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 8 मुकाबलों में जीत हासिल हुई हैं. वहीं, 3 में हार का सामना करना पड़ा हैं. टीम इंडिया का पीसीटी 68.06 है.
टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बाकी बचे हैं 7 टेस्ट मैच
टीम इंडिया को अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ दो और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेलने हैं. अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है, तो उसे बचे हुए 7 टेस्ट मैचों में से कम से कम चार मुकाबले हर हाल में जीतने पड़ेंगे.
ऐसे में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैच किसी भी कीमत पर जीतने होंगे. अगर टीम इंडिया चार टेस्ट जीत जाती है, तो उसका पीसीटी 64.03 होगा, जिससे टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचने के लिए दावेदारी पक्की हो जाएगी. वहीं अगर 7 मैचों में से पांच जीत दर्ज करने पर टीम इंडिया की फाइनल में जगह एकदम पक्की हो जाएगी.
टीम इंडिया ने दो बार बनाई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह
बता दें कि अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दो फाइनल मुकाबले खेले गए हैं. इन दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बनाई है. लेकिन दोनों बार टीम इंडिया को निराशा ही हाथ लगी. एक बार न्यूजीलैंड ने और एक बार ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराकर खिताब अपने नाम किया. इस बार भी टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने की प्रबल दावेदार है.