एडिलेड की हार के बाद टीम इंडिया को लेकर रिकी पोंटिंग ने की बड़ी भविष्यवाणी, भारतीय फैंस को आ सकता है गुस्सा
प्रतिकात्मक तस्वीर ( photo credit : facebook )

एडिलेड, 21 दिसम्बर : महान बल्लेबाजों में शुमार आस्ट्रेलियाई टीम (Australian team) के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग (Ricky Potting) ने कहा है कि एडिलेड टेस्ट (Adelaide test) में भारत को आस्ट्रेलिया के हाथों मिली आठ विकेट से हार के बाद भारत (India) को चार मैचों की सीरीज मे व्हाइटवॉश (Whitewash) का सामना करना पड़ सकता है. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर 26 दिसंबर से शुरू होगा.

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान पोंटिंग के हवाले से लिखा है, "क्लीन स्वीप की काफी संभावना है. उम्मीद करिए की हमें मेलबर्न में परिणाम मिले और अगर मिलता है तो भारत के लिए वहां से वापसी करना मुश्किल हो जाएगा. आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने एडिलेड टेस्ट में भारत को दूसरी पारी में 36 रनों पर ही रोक दिया था जो टेस्ट की एक पारी में उसका न्यूनतम स्कोर है. भारत के लिए एक परेशानी यह है कि कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए अब स्वदेश लौटेंगे और इसलिए वह बाकी के तीन मैच नहीं खेल पाएंगे. यह भी पढ़ें : Ind vs Aus 1st Test 2020-21: एडिलेड टेस्ट में भारत ने पहले दिन बनाए 6 विकेट पर 233 रन

पोंटिंग ने कहा, "कोहली अब टीम में नहीं रहेंगे ऐसे में इस नुकसान की भरपाई उनके लिए कोई नहीं कर सकता. उन्हें कुछ बदलाव करने होंगे. ऋषभ पंत को मध्य क्रम में आना होगा. कोहली के न होने से उन्हें अपनी बल्लेबाजी मजबूत करनी होगी." यह भी पढ़ें : ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी ने 2023 विश्व कप के क्वालीफाइंग मैचों का कार्यक्रम दोबारा जारी किया

उन्होंने कहा, "लेकिन चयन में बदलाव करना एक बात है और दोबारा टीम में जोश भरना अलग बात है. उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि वह मानसिक तौर पर अगली चुनौती के लिए तैयार रहें क्योंकि अब आस्ट्रेलिया आसानी से सीरीज जाने नहीं देगी."