AUS vs IND Test 2020: पहले टेस्ट मैच में इस वजह से हारी टीम इंडिया, पढ़े एडम गिलक्रिस्ट का Analysis

आस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व विकेटकीपर (wicket keeper) एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने कहा है कि भारतीय टीम एडिलेड (Adelaide) में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में वो एकाग्रता नहीं दिखा सकी जो वो पहली पारी में दिखा पाई थी.

टीम इंडिया (Photo: IANS)

नई दिल्ली, 21 दिसंबर : आस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व विकेटकीपर (wicket keeper) एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने कहा है कि भारतीय टीम एडिलेड (Adelaide) में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में वो एकाग्रता नहीं दिखा सकी जो वो पहली पारी में दिखा पाई थी. एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम 36 रनों पर ही ढेर हो गई थी जो टेस्ट की एक पारी में उसका न्यूनतम स्कोर है.

गिलक्रिस्ट ने मिड-डे अखबार में अपने कॉलम में लिखा है, "पहली पारी को देखें तो मुझे लगता है कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और विराट कोहली (Virat Kohli) द्वारा की गई धीमी बल्लेबाजी, शानदार डिफेंसिव बल्लेबाजी थी. यह भारत दूसरी पारी में नहीं दोहरा सकी." पूर्व विकेटकीपर ने लिखा, "पहली पारी में लगा कि भारत रन बनाने के मौके नहीं तलाश रही है, लेकिन कोहली की मास्टरक्लास (Masterclass) पारी, साथ में पुजारा और अजिंक्य रहाणे की पारियों ने यह सुनिश्चित किया कि भारत 244 तक पहुंचे." यह भी पढ़ें : Ind vs Aus 1st Test 2020-21: ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में भारत को 8 विकेट से हराया

गिलक्रिस्ट का मानना है कि सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के दोनों पारियों में जल्दी आउट होने से टीम पर अतिरिक्त दबाव आ गया.

गिलक्रिस्ट ने लिखा, "दोनों पारियों में शॉ के जल्दी आउट होने से टीम बैकफुट पर आ गई. इसका एक और मतलब यह है कि उनकी तकनीक का विश्लेष्ण किया गया और उनके बल्ले तथा पैड के बीच गैप को पूरी तरह से फायदा उठाया गया. यह उनके लिए चिंता की बात है." यह भी पढ़ें : India vs Australia, Test Series 20-21: पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब

बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने लिखा, "शॉ बड़े शॉट्स खेलने के भी आदि हैं जो आस्ट्रेलिया में उनके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. वह प्रतिभाशाली युवा हैं, उनका प्रदर्शन चयनकर्ताओं को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए परेशानी में डाल देगा."

Share Now

\