IND vs UAE-W Women's Asia Cup 2024 Playing 11: यूएई के खिलाफ टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

महिला एशिया कप 2024 में का पांचवां मुकाबला आज भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और संयुक्त अरब अमीरात महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. यह मैच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला पर खेला जाना है. ऐसे में भारतीय टीम की नजरें यूएई को हराकर सेमीफाइनल पर जगह बनाने पर होगी. हालांकि इस मुकाबले टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी होगी आइए जानतें हैं.

Team India (Photo: BCCI Women)

IND-W vs UAE-W Women's Asia Cup 2024 Playing 11: महिला एशिया कप 2024 का पांचवां मुकाबला आज भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और संयुक्त अरब अमीरात महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. यह मैच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला पर खेला जाना है. इस मैच की शुरुवात दोपहर 2 बजे से होगी. भारतीय टीम ने अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया है. टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मैच में भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों शानदार रही. ऐसे में भारतीय टीम की नजरें यूएई को हराकर सेमीफाइनल पर जगह बनाने पर होगी. हालांकि इस मुकाबले टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी होगी आइए जानतें हैं. यह भी पढें: How To Watch IND-W vs UAE-W Live Telecast On DD Sports & Other Platforms: टीम इंडिया और यूएई के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

बल्लेबाजी क्रम में इन खिलाडियों को मिलेगा मौका

भारतीय टीम की बल्लेबाजी पहले मुकाबले में शानदार रही, स्मृति मंधना और शेफाली वर्मा ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुवात दिलाई थी. इसके अलावा दोनों खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में भी हैं. वहीं नंबर तीन पर दयालन हेमलता को एक और मौका दिया जा सकता है. मध्यम क्रम में अनुभवी बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स, और कप्तान हरमनप्रीत कौर खेलते हुए नजर आएंगी. जबकि फिनिशर की भूमिका विकेट कीपर ऋचा घोष निभाएंगी. आल राउंडर में दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्रकार के ऊपर फिर एक बार सबकी नजरें होगी.

गेंदबाजी में होगा बदलाव

गेंदबाजी की बात करें तो टीम इंडिया की गेंदबाजी पहले मुकाबले में शानदार रही. हालांकि इसके बावजूद भारत को अपने प्लेइंग 11 में मजबूरन एक बड़ा बदलाव करना होगा. दरअसल, श्रेयांका पाटिल महिला एशिया कप के शेष मैचों से बाहर हो गई हैं, क्योंकि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच के दौरान फील्डिंग करते समय चोट लग गई थी. अब उनकी जगह तनुजा कंवर टीम में शामिल होंगी, एशियाई क्रिकेट परिषद ने जानकारी दी. ऐसे में श्रेयांका की जगह गेंदबाजी क्रम को मजबूती प्रदान करने के लिए अरुंधति रेड्डी को टीम में शामिल किया जा सकता है. जो एक युवा तेज गेंदबाज हैं. या फिर आशा शोभन को मौका दिया जा सकता है.

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, अरुंधति रेड्डी/आशा सोभना

Share Now

संबंधित खबरें

Virat Kohli Stats In Boxing Day Test: बॉक्सिंग-डे टेस्ट में विराट कोहली का कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें 'रन मशीन' के आकंड़ें

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Full Highlights: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से रौंदा, रेणुका ठाकुर सिंह ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें मैच का हाइलाइट्स

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Scorecard: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से दी करारी शिकस्त, स्मृति मंधाना के बाद रेणुका ठाकुर सिंह ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Scorecard: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दिया 315 रनों का टारगेट, स्मृति मंधाना ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

\