IND-W vs SL-W Womens Tri-Nation Series 2025 Final Scorecard: भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को दिया 343 रनों का विशाल लक्ष्य, स्मृति मंधना ने ठोका ताबड़तोड़ शतक, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

भारत महिला टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 342 रन बनाए. कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाज़ी प्रदर्शन किया, जिसमें ओपनर स्मृति मंधाना ने तूफानी शतक लगाया. अब श्रीलंका महिला टीम को खिताब जीतने के लिए 343 रनों की चुनौती का सामना करना है.

श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Sri Lanka Women's National Cricket Team vs India Women's National Cricket Team Match Scorecard: श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम वनडे ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला 11 मई(रविवार) को कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में खेला जा रहा हैं. श्रीलंका में चल रही त्रिकोणीय महिला वनडे सीरीज 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत महिला टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 342 रन बनाए. कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाज़ी प्रदर्शन किया, जिसमें ओपनर स्मृति मंधाना ने तूफानी शतक लगाया. अब श्रीलंका महिला टीम को खिताब जीतने के लिए 343 रनों की चुनौती का सामना करना है. श्रीलंका के खिलाफ ट्राई सीरीज फाइनल में स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, ऐसा अनोखा कारनामा करने वाली बनी पहली भारतीय महिला खिलाड़ी

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और यह निर्णय पूरी तरह से सही साबित हुआ. स्मृति मंधाना ने 101 गेंदों में 116 रनों की तेज़ पारी खेली जिसमें 15 चौके और 2 छक्के शामिल थे. उनके साथ युवा ओपनर प्रतिका रावल ने 49 गेंदों पर 30 रन बनाए और पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की. इसके बाद हरलीन देओल ने 47 (56 गेंद) और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों में 41 रनों की तेज़ पारी खेली. मिडिल ऑर्डर में जेमिमा रोड्रिग्स ने सिर्फ 29 गेंदों में 44 रन बनाकर टीम के स्कोर को तेज़ी से आगे बढ़ाया. अंत में दीप्ति शर्मा (20*) और क्रांति गौड़ (0*) नाबाद रही. भारत की पारी में कुल 18 एक्स्ट्रा रन भी जुड़े, जिसमें 17 वाइड और 1 नो बॉल शामिल था। भारत ने कुल 342/7 का स्कोर खड़ा किया.

श्रीलंका महिला टीम की गेंदबाज़ी आज के फाइनल मुकाबले में कुछ खास प्रभावशाली नहीं रही और भारतीय बल्लेबाज़ों ने उन्हें पूरी तरह से हावी किया. मलकि मदारा ने अपने 10 ओवर में 74 रन देकर 2 विकेट चटकाए, लेकिन काफी महंगे साबित हुईं. देवमी विहांगा ने भी 10 ओवर में 69 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि सुगांदिका कुमारी ने सबसे किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 59 रन देकर 2 विकेट झटके. इनोका राणावीरा को एकमात्र सफलता मिली, उन्होंने 62 रन दिए. कप्तान चामरी अटापट्टु ने भी गेंदबाज़ी की लेकिन 8 ओवर में बिना विकेट लिए 61 रन खर्च कर डाले. वहीं पियुमी बडालगे ने सिर्फ 2 ओवर फेंके और 17 रन दे डाले.

 

Share Now

Tags

COLOMBO IND vs SL IND W IND W vs SL W Live IND W vs SL W Live Streaming IND W vs SL W live telecast IND-W vs SL-W IND-W vs SL-W Head To Head Record In ODI IND-W vs SL-W Key Players To Watch Out IND-W vs SL-W Mini Battle. Sri Lanka Women vs Indian Women Live Telecast IND-W vs SL-W Mini Battle. श्रीलंका महिला बनाम भारतीय महिला लाइव टेलीकास्ट IND-W vs SL-W ODI 2025 Live IND-W vs SL-W ODI 2025 Live Streaming Online IND-W vs SL-W ODI 2025 Live Telecast India (Women) India vs Sri Lanka india vs sri lanka women India Women vs Sri Lanka Women India Women vs Sri Lanka Women Live India Women vs Sri Lanka Women Live Streaming India Women vs Sri Lanka Women Live Telecast India women's national cricket team India Women’s National Cricket Team vs Sri Lanka Women’s National Cricket Team Indian women's team live cricket LIVE CRICKET SCORE live cricket streaming Live Cricket Telecast R Premadasa Stadium SL vs IND SL-W SL-W vs IND-W Sri Lanka Sri Lanka Women Sri Lanka Women vs India Women Sri Lanka Women vs Indian Women Head to Head Record Sri Lanka Women vs Indian Women Live Streaming Sri Lanka Women vs Indian Women Mini Battle Sri Lanka women's national cricket team Sri Lanka Women's National Cricket Team vs India Women's National Cricket Team Sri Lanka Women's National Cricket Team vs India Women's National Cricket Team Match Scorecard Tri Nation Series Women's National Cricket Team vs Sri Lanka Women’s National Cricket Team Women's Tri-Nation Series 2025 आर. प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो ट्राई नेशन सीरीज भारतीय महिला टीम भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम वनडे ट्राई सीरीज का फाइनल श्रीलंका श्रीलंका महिला बनाम भारत महिला श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम

\