IND (W) vs ENG (W) 1st Test 2021: धमाकेदार शुरुआत के बावजूद भारत की पहली पारी 231 रन पर सिमटी, इंग्लैंड को मिली 165 रनों की बढ़त

भारतीय महिला टीम की पहली पारी यहां काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ जा रहे एकमात्र टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन शुक्रवार को 231 रनों पर सिमट गई और इससे इंग्लैंड को 165 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हुई. इंग्लैंड ने दूसरे दिन नौ विकेट पर 396 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की थी.

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम (Photo Credits: ICC)

ब्रिस्टल, 18 जून: भारतीय महिला टीम की पहली पारी यहां काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ जा रहे एकमात्र टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन शुक्रवार को 231 रनों पर सिमट गई और इससे इंग्लैंड को 165 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हुई. इंग्लैंड ने दूसरे दिन नौ विकेट पर 396 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की थी. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा 73 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 29 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि शैफाली वर्मा ने 96 और स्मृति मंधाना ने 78 बनाए.

इंग्लैंड की ओर से सोफी एक्लेस्टोन ने चार विकेट और कप्तान हीथर नाइट ने दो विकेट लिए, जबकि कैथरीन ब्रंट, अन्या श्रुबसोल, नताली स्काइवर और कैटी क्रॉस को एक-एक विकेट मिला. भारतीय महिला टीम को दूसरे दिन शेफाली और मंधाना ने मजबूत शुरूआत दिलाई थी और दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 167 रन जोड़े थे. लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद भारतीय पारी बिखर गई और फिर संभल नहीं सकी.

यह भी पढ़ें- IND (W) vs ENG (W) 1st Test Day 1: कप्तान हीथर नाइट और टैमी ब्यूमोंट का अर्धशतक, इंग्लैंड ने पहले दिन बनाए 6/269

इससे पहले, भारतीय टीम ने आज पांच विकेट पर 187 रन से आगे खेलना शुरू किया और हरमनप्रीत कौर ने चार और दीप्ति ने खाता खोले बिना पारी को आगे बढ़ाया. हालांकि हरमनप्रीत (4) रन के स्कोर पर ही अपना विकेट गंवा बैठी.

टीम ने इसके बाद तानिया भाटिया (0) और स्नेह राणा (2) के विकेट भी गंवा दिए. पूजा वस्त्राकर ने हालांकि दीप्ति के साथ मिलकर कुछ सधी हुई बल्लेबाजी लेकिन कुछ देर बाद वह भी 33 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गइर्ं. इसके तुरंत बाद झूलन गोस्वामी (1) आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुईं.

Share Now

संबंधित खबरें

Who Is Niki Prasad: कौन हैं भारतीय U19 महिला T20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान निकी प्रसाद; जो WPL डेब्यू मैच में MI के मुंह से छिनी जीत, जानें स्टार के बारे में सब कुछ

International Cricket Match Schedule For Today: आज इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत, पाकिस्तान समेत इन टीमों का मैच, यहां जानें लाइव प्रसारण समेत 12 फरवरी के सभी मैचों का पूरा शेड्यूल

India Wins ICC Women's U19 T20 World Cup 2025 Trophy: भारतीय महिला अंडर19 टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर लगातार दूसरी बार बनी विश्व चैंपियन, यहां देखें SAWU19 बनाम INDWU19 मैच का स्कोरकार्ड

IND vs SA, Women's U19 T20 World Cup 2025 Final Live Scorecard: भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका महिला अंडर-19 टीम को सस्ते में समेटा, विश्व चैंपियन बनने के लिए टीम इंडिया को चाहिए मात्र 83 रन, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\