IND vs ZIM 3rd T20I: तीसरे टी20 में जिम्बाब्वे को मात देगी 'यंग इंडिया' या चौथी जीत दर्ज करेगी मेजबान टीम, यहां देखें दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच इस समय 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार, 10 जुलाई को खेला जाना है. यह मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेला जाएगा.
IND vs ZIM 3rd T20I: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच इस समय 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार, 10 जुलाई को खेला जाना है. यह मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच की शुरुवात भारतीय समय अनुसार, शाम 4:30 बजे से होगी. दोनों ही टीमों ने अब तक एक-एक मुकाबले जीते हैं. यह भी पढें: IND vs ZIM, 3rd T20I 2024: जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 में यशस्वी जायसवाल के बल्लेबाजी क्रम पर फोकस
पहले मैच जिम्बाब्वे में टीम इंडिया को 13 रनों से हराया. जबकि दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए मेजबान टीम को 100 रनों से करारी शिकस्त दी. इस मैच में अभिषेक शर्म ने शानदार शतक जड़ा. जबकि ऋतुअज गायकवाड़ ने 77 रनों की पारी खेली. वहीं टीम इंडिया की गेंदबाजी भी दूसरे टी20 में कमाल की रही. भारत ने मेजबान टीम को 134 रनों पर ढेर कर दिया. ऐसे में सबकी निगाहें अब तीसरे टी20 मुकाबले पर बनी हुई है. क्या युवा भारतीय टीम जिम्बाब्वे को देगी मात यह मेजबान टीम करेगी पलटवार.
भारत बनाम जिम्बाब्वे के बीच हेड टू हेड
भारत और जिम्बाब्वे के बीच अब तक कुल 10 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें भारत ने 7 मैच जीते हैं. जबकि जिम्बाब्वे ने 3 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मुकाबलों की बात करे तो भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. भारत ने 5 में से 4 मैच जीते हैं जबकि जिम्बाब्वे को सिर्फ 1 में जीत मिली है. इनमें से दो मैच मौजूदा सीरीज में हुए हैं. 5 मैचों में से चार मैच हरारे में हुए जबकि एक मेलबर्न में हुआ. बता दें की भारत और जिम्बाब्वे के बीच पिछली बार साल 2016 में टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली गई थी. तब टीम इंडिया महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जिम्बाब्वे में खेली थी. उस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन उसके बाद टीम इंडिया जबरदस्त वापसी करते हुए आखिरी के दोनों मैच जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी.
बता दें की आखिरी तीन मैचों के लिए यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे की टीम इंडिया में वापसी हुई है. यह तीनों ख़िलाड़ी भारतीय टीम में साईं सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा की जगह लेंगे. ऐसे में किसे खेलना का मौका मिलेगा यह देखना खास होगा.
भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रियान पराग, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे
जिम्बाब्वे टीम: ब्रायन बेनेट, तदिवनाशे मारुमानी, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेट कीपर), इनोसेंट काइया, वेस्ली मधेवेरे, ल्यूक जोंगवे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजारबानी, रिचर्ड नगारवा, तेंडाई चतारा, ब्रैंडन मावुता, डायोन मायर्स, फ़राज़ अकरम, अंतुम नक़वी