India National Cricket Team vs West Indies National Cricket Team Match Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा और अंतिम मुकाबला 10 अक्टूबर (शुक्रवार) से दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जा रहा हैं. जिसके चौथे दिन का खेल रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. फॉलो-ऑन झेलने के बाद वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 390 रन बनाए और अब वह भारत पर 120 रनों की बढ़त हासिल कर चुका है. मेहमान टीम के लिए जॉन कैंपबेल ने 115 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जबकि शाई होप ने धैर्य और क्लास का प्रदर्शन करते हुए 103 रन जोड़े. कप्तान रोस्टन चेज़ ने 40 रन का योगदान दिया. फॉलो-ऑन खेल रही वेस्टइंडीज ने 9 विकेट खोकर जोड़ें 361 रन, भारत पर बनाए 91 रन की बढ़त
अंतिम चरण में जस्टिन ग्रीव्स ने 50 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को बड़ी बढ़त दिलाने में मदद की. जेडन सील्स ने भी 32 रन बनाकर अहम सहयोग दिया. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाज़ी की और तीन-तीन विकेट चटकाए. मोहम्मद सिराज को दो सफलताएं मिलीं, जबकि रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट लिया. अब भारत को जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य मिला हैं.
वेस्टइंडीज की पहली पारी
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 248 रनों पर ऑलआउट कर दिया हैं. तीसरे दिन के दूसरे सत्र तक मेहमान टीम पहली पारी के आधार पर 270 रनों से पीछे रह गई. वेस्टइंडीज की शुरुआत कमजोर रही. जॉन कैंपबेल 10 रन बनाकर रविंद्र जडेजा का शिकार बने. चंदरपॉल (34) और अथनाज़े (41) ने थोड़ी कोशिश की, लेकिन टीम को मजबूती नहीं दे सके. शाई होप ने 36 रन जोड़े जबकि कप्तान रोस्टन चेज़ बिना खाता खोले आउट हो गए. विकेटकीपर इमलाच ने 21 और जस्टिन ग्रीव्स ने 17 रन बनाए. निचले क्रम में एंडरसन फिलिप (24*) और खैरी पियरे (23) ने कुछ देर टिकने की कोशिश की. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 26.5 ओवर में 82 रन देकर 5 विकेट झटके हैं. रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट हासिल किए, जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने एक-एक सफलता दर्ज की हैं.
भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड
भारत की पहली पारी
भारत ने पहली पारी में दमदार प्रदर्शन करते हुए 518/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया. कप्तान शुभमन गिल ने शानदार नेतृत्व और बल्लेबाज़ी का नमूना पेश करते हुए 196 गेंदों पर नाबाद 129 रनों की पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 2 छक्के शामिल थे. यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर अपने फॉर्म का जलवा दिखाया और 258 गेंदों पर 175 रन बनाए. उनकी पारी में 22 चौके शामिल रहे, हालांकि वह रन आउट होकर पवेलियन लौटे. केएल राहुल ने भी अच्छी शुरुआत की और 38 रन बनाए, जबकि साई सुदर्शन ने 87 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. नितीश कुमार रेड्डी ने 43 रन बनाए और टीम को तेजी दिलाई. विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने धैर्यपूर्ण 44 रन जोड़कर स्कोर को मजबूती दी. वेस्टइंडीज की ओर से सबसे सफल गेंदबाज जोमेल वॉरिकन ने 34 ओवर में 98 रन देकर 3 विकेट चटकाए. कप्तान रोस्टन चेस को एक विकेट मिला जबकि बाकी गेंदबाज नाकाम रहे. खैरी पियरे ने 30 ओवर में 120 रन लुटाए और कोई सफलता नहीं मिली.












QuickLY