Ind vs WI: स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने महज 58 गेंदों में जड़ा शतक, गेंदबाजों के छुटे पसीने

वेस्टइंडीज के साथ जारी तीन टी-20 सीरीज के दुसरे मैच में नियुक्त किये गए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने लखनऊ के 'अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशल स्टेडियम' में शानदार बल्लेबाजी का जलवा दिखाते हुए मात्र मात्र 58 गेदों में 6 चोकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रनों की शतकीय पारी खेलकर मैदान पर टिके हुए हैं.

Ind vs WI: वेस्टइंडीज के साथ जारी तीन टी-20 सीरीज के दुसरे मैच में नियुक्त किये गए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने लखनऊ के 'अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशल स्टेडियम' में शानदार बल्लेबाजी का जलवा दिखाते हुए मात्र मात्र 58 गेदों में 6 चोकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रनों की शतकीय पारी खेलकर मैदान पर टिके हुए हैं. इससे पहले आज रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी इस दूसरे टी-20 मैच में चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़ते ही टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह रिकार्ड विराट कोहली के नाम था. कोहली ने 62 मैचों की 58 पारियों में कुल 2102 रन बनाए हैं, जबकि रोहित शर्मा अब 2100 रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं.

इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भारत को तेज शुरुआत दी. शिखर धवन ने 41 में 43 रन बनाकर आउट हुए. वहीं भारतीय टीम में पूर्व कप्तान धोनी की जगह पर टीम में शामिल किये गए युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आज फिर सबको निराश किया. उन्होंने मात्र 5 रनों का योगदान दिया जिसके लिए उन्होंने 6 गेदें खेली. इस दौरान उन्होंने 1 चौके भी लगाये. फ़िलहाल मैदान पर कप्तान रोहित शर्मा लोकेश राहुल की जोड़ी जमकर रन बना रही है. राहुल ने 10 गेदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 22 रनों की पारी खेलकर मैदान पर टिके हुए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

\