IND vs WI ODI Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में इन खिलाड़ियों को मिल सकता हैं मौका, टीम इंडिया में होंगे बड़े फेरबदल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाजी ने निराशानजक प्रदर्शन किया. युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों ही वनडे मैचों में खेलने का मौका मिला, लेकिन वो इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने पहले वनडे मैच में 17 रन, दूसरे वनडे मैच में 11 रन और तीसरे वनडे मैच में उन्होंने सिर्फ 26 रन ही बनाए.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) को दक्षिण अफ्रीका (Sourav Ganguly) के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा है. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के कई धुरंधरों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. ऐसे में अगले महीने से होने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ वनडे सीरीज में इन खिलाड़ियों का पत्ता कटना लगभग तय माना जा रहा है. चयनकर्ता और कप्तान इन खिलाड़ियों पर कोई भी रहम नहीं दिखा पाए हैं. आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम में बड़े फेरबदल देखने को मिल सकता हैं. IND vs WI: रविंद्र जडेजा की बल्‍लेबाजी से खुश हुए सौरव गांगुली, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने निराशा किया हैं. युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों ही वनडे मैचों में खेलने का मौका मिला, लेकिन वो इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने पहले वनडे मैच में 17 रन, दूसरे वनडे मैच में 11 रन और तीसरे वनडे मैच में उन्होंने सिर्फ 26 रन ही बनाए. टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने रन बनाए, लेकिन मध्यक्रम बुरी तरीके से फेल रहा. ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर की जगह युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिल सकता है.

टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घटिया प्रदर्शन किया. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने भुवी के खिलाफ जमकर रन बटोरे. इस वक्त भुवी टीम पर सबसे बड़ा बोझ बन गए हैं. आगामी वनडे सीरीज में भुवी की जगह टीम में प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया जा सकता है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भी उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे.

दक्षिण अफ्रीका की पिचों पर टीम इंडिया के धुरंधर गेंदबाज आर अश्विन का जलवा बिल्कुल ही नहीं चला. ना ही उन्हें विकेट से टर्न मिला और ना ही वो रन रोक पाए. ऐसे में आर अश्विन की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया जा सकता है. कुलदीप यादव ने अपनी घातक गेंदबाजी से टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं.

वेस्टइंडीज के बाद श्रीलंका की टीम फरवरी-मार्च में भारतीय दौरे पर आएगी. इस दौरान टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 टी20 और 2 टेस्ट के मुकाबले खेले जाएंगे. श्रीलंका और टीम इंडिया के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगा. यह टेस्ट टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का 100वां मुकाबला हो सकता है. दूसरा टेस्ट मैच मोहाली में खेला जाएगा. इसके बाद पहला टी20 मुकाबला मोहाली, दूसरा टी20 धर्मशाला और आखिरी टी20 मैच लखनऊ में खेला जाएगा.

Share Now

संबंधित खबरें

Indian Women's Cricket Team Milestone: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, वनडे में दर्ज किया अपना संयुक्त हाईएस्ट स्कोर

Smriti Mandhana Milestone: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, ये खास कारनामा करने वाली बनी दुनिया की पहली खिलाड़ी

Cricket Matches on Boxing Day 2024: बॉक्सिंग डे पर क्रिकेट का धमाल, 26 दिसंबर को भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान समेत कई टीमें दिखाएंगी जलवा, देखें फुल शेड्यूल

IND W vs WI W 2nd ODI 2024 Scorecard: भारतीय महिला टीम ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 115 रनों से धोया, सीरीज में बनाई 2-0 से बढ़त, हरलीन देओल के बाद गेंदबाजों ने मचाया कोहराम, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\