
IND vs WI ODI Series 2023: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच 27 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ आगामी विश्व कप की तैयारी भी शुरू करेगी. लेकिन तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को 3 बड़ी चुनौतियों का सामना करना होगा. इस सीरीज से पहले तेज गेंदबाजी आक्रमण, स्पिन विभाग के साथ-साथ विकेटकीपिंग को लेकर भी असमंजस को दूर करना होगा. यह भी पढ़ें: IND vs WI: "हर टेस्ट में तेजी से रन बनाना जरूरी नहीं, यह परिस्थितियों पर निर्भर", ईशान किशन का बयान
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को विकेटकीपिंग को लेकर चल रही दुविधा को सुलझाने की जरूरत है. वेस्टइंडीज सीरीज के लिए ईशान किशन और संजू सैमसन का वनडे टीम में चयन हुआ है. वहीं केएल राहुल और ऋषभ पंत को चोट के चलते टीम में जगह नहीं मिली. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के पास दो विकल्प हैं. हालांकि, अगर वर्ल्ड कप की बात करें तो संभावना है की उस समय तक केएल राहुल भी पूरी तरह से फिट हो जाएंगे.
लेकिन भारत को एक ऐसे विकेटकीपर की जरूरत है जो राहुल के दूसरे सहायक की भूमिका निभा सके. भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज इसे परखने का बेहतरीन मौका है. दोनों टेस्ट मैचों में केएस भरत की जगह इशान किशन को मौका मिला, तो क्या रोहित शर्मा संजू सैमसन पर भरोसा करेंगे? या ईशान किशन को वनडे में भी मिलेगा मौका.
वहीं तेज गेंदबाज़ी में मोहम्मद सिराज के अलावा जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, उमरान मालिक और मुकेश कुमार को मौका दिया. ऐसे में किस कॉम्बिनेशन के साथ खेलेंगे कप्तान रोहित शर्मा यह देखना खास रहेगा.
स्पिन गेंदबाज़ी में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव दोनों को स्क्वाड में शामिल किया गया है, इनके अलावा दो आल राउंडर खिलाडी रविंद्र जडेजा और अक्सर पटेल का भी स्क्वाड में नाम है. ऐसे में जहां तक जड़ेजा का प्लेइंग 11 में खेलना तय दिख रहा है. अब उनके साथ दूसरा स्पिन गेंदबाज़ कुलदीप या चहल कौन होगा. दोनों में से किसे मौका मिलेगा यह देखना दिलचस्प रहेगा.
भारतीय टीम वनडे सीरीज के लिए
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), विराट कोहली, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक.