IND Vs WI ODI Series 2023: वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ कोहराम मचाते हैं रोहित शर्मा, आंकड़ों पर एक नजर
Rohit Sharma Stats: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे में जबरजस्त फॉर्म में नजर आते हैं. अब तक रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 शतक और 12 अर्धशतक जड़ चुके हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) फ़िलहाल वेस्टइंडीज़ (West Indies) दौरे पर मौजूद है. यहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ (Test Series) खेली जा चुकी है. इस सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 से सीरीज अपने नाम करने में सफल रहीं हैं. अब दोनों के बीच 27 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज़ (ODI Series) खेली जाएगी. वनडे सीरीज़ में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर सभी की नज़रें टिकी होंगी. वनडे में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ रोहित शजबरजस्त फॉर्म में नजर आते हैं.
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अब तक रोहित शर्मा वनडे में 3 शतक और 12 अर्धशतक लगा चुके हैं. अब तक वेस्टइंडीज़ के खिलाफ रोहित शर्मा कुल 34 वनडे पारियां में 57.2 की औसत 1601 रन बनाए हैं. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट 92.2 का रहा हैं. Kieron Pollard Biggest Six Video: MLC में कीरोन पोलार्ड ने जड़ा 110 मीटर लम्बा छक्का, देखें वीडियो
वहीं इस दौरान ठोके गए तीनों ही शतकों में रोहित शर्मा ने 150 रनों का आंकड़ा पार किया है, जिसमें उनका हाई स्कोर 162 रनों का रहा है. इस दौरान रोहित शर्मा ने 155 चौके और 35 छक्के लगा चुके हैं.
रोहित शर्मा का अंतर्राष्ट्रीय करियर
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू जून 2013 में किया था. अब तक रोहित शर्मा 52 टेस्ट, 243 वनडे और 148 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट की 88 पारियों में रोहित शर्मा के बल्ले से 46.54 की औसत से 3677 रन निकलें हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने 1 दोहरे के साथ 10 शतक लगाए हैं और 16 अर्धशतक लगाए हैं.
इसके अलावा वनडे की 236 पारियों में रोहित शर्मा ने 48.64 की औसत से 9825 रन बना चुके हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने 3 दोहरे के साथ 30 शतक और 48 अर्धशतक जड़ें हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा ने 140 पारियों में 30.82 की औसत और 139.25 के स्ट्राइक रेट से 3853 रन बनाए हैं. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने 4 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं.
ऐसा है वनडे सीरीज़ का शेड्यूल
पहला वनडे- 27 जुलाई (केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस)
दूसरा वनडे- 29 जुलाई (केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस)
तीसरा वनडे- 01 अगस्त (ब्रायन लारा स्टेडियम, तारोबा, त्रिनिदाद)