Ind vs WI, CWC 2019: भारत के खिलाफ मैच से पहले कैरेबियाई टीम को बड़ा झटका, आंद्रे रसेल वर्ल्ड कप से बाहर, टीम इंडिया को होगा फायदा

वर्ल्ड कप में भारत से भिडंत से पहले वेस्टइंडीज टीम को बड़ा झटका लग गया है. 34वें मैच से पहले कैरेबियाई टीम के स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल चोटिल होने के कारण पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए है. दरअसल आंद्रे रसेल को चोट लग गई है. जिसके कारण वह अब वह पूरे दौरे में नहीं खेल सकेंगे.

आंद्रे रसेल (Photo Credits: Getty)

Ind vs WI, ICC World Cup 2019: वर्ल्ड कप (World Cup) में भारत से भिडंत से पहले वेस्टइंडीज (West Indies) टीम को बड़ा झटका लग गया है. 34वें मैच से पहले कैरेबियाई टीम के स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) चोटिल होने के कारण पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए है. दरअसल आंद्रे रसेल को चोट लग गई है. जिसके कारण वह अब वह पूरे दौरे में नहीं खेल सकेंगे.

मिली जानकारी के मुताबिक आंद्रे रसेल की जगह सुनील एमब्रिस को टीम में लाया गया है. हालांकि एमब्रिस बल्लेबाज हैं इसलिए आंद्रे रसेल की कमी टीम को आने वाले सभी मैचों में खालने वाली है. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ में वे नहीं खेल पाए थे. हालांकि रसेल बांग्लादेश के खिलाफ खेले जरूर लेकिन पूरे मैच में दर्द के कारण मैदान से अंदर बाहर होते रहे. अंत में अंपायर को उन्हें चेतावनी भी देनी पड़ी थी.

यह भी पढ़े- चौकाने वाला खुलासा: वर्ल्ड कप में भारत से पाकिस्तान की हार के बाद आत्महत्या करना चाहते थे कोच मिकी आर्थर

अब तक के वर्ल्ड कप मुकाबले में आंद्रे रसेल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. वेस्टइंडीज के लिए उन्होंने बतौर बल्लेबाज तीन पारियों में 12 के औसत से सिर्फ 36 रन बनाए हैं. इसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल हैं. जबकि बतौर गेंदबाद रसेल के नाम 4 मैचों में 5 विकेट दर्ज हैं.

आपको याद दिला दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल को प्लेयर ऑफ ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया. रसेल ने इस सीजन में 510 रन 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बनाए. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आंद्रे रसेल ने 11 विकेट भी चटकाए थे.

Share Now

संबंधित खबरें

Most Runs in BGT 2024-25: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किसने बल्ले से किया धमाल! जानिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

Most Wickets in BGT 2024-25: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किसने गेंद से मचाया कोहराम, देखें टॉप विकेट-टेकर्स का लिस्ट

IND vs AUS 5th Test 2025 Milestones: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने गंवाया 10,000 रन का ऐतिहासिक मौका, प्रसिद्ध कृष्णा ने किया यादगार कारनामा, डाले स्पेशल मोमेंट पर एक नजर

ICC WTC 2023–25 Final Points Table: ऑस्ट्रेलिया के हाथों सीरीज हार कर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर! दक्षिण अफ्रीका से फाइनल में भिड़ेंगे कंगारू, देखें डब्ल्यूटीसी फाइनल पॉइंट टेबल

\