IND vs WI 3rd T20: युजवेंद्र चहल हासिल कर सकते हैं ये बड़ी उपलब्धि, ऐसा करते ही तोड़ देंगे जसप्रीत बुमराह का खास रिकॉर्ड

आखिरी मुकाबले में चहल एक विकेट चटकाते ही साथी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड को तोड़ क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. दिग्गज युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 66 विकेट झटके हैं

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्‍टइंडीज (West Indies) के बीच आज कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन (Eden Garden) पर तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 Series) का तीसरा व आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया ने वनडे सीरीज (ODI Series) के बाद टी20 सीरीज पर भी अपना कब्‍जा कर लिया हैं और अब टीम इंडिया की नजर वेस्‍टइंडीज को 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप करने पर होगा. आखिरी मुकाबले में गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर सकते हैं. IND vs WI 3rd T20: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 महामुकाबला आज, इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर

आखिरी मुकाबले में चहल एक विकेट चटकाते ही साथी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड को तोड़ क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. दिग्गज युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 66 विकेट झटके हैं लेकिन चहल के पास मौका है कि वह जसप्रीत बुमराह के इस रिकॉर्ड से आगे निकले और टीम इंडिया के लिए इस फॉरमेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करें.

युजवेंद्र चहल ने अब तक 52 टी20 मुकाबलों में 66 विकेट अपने नाम दर्ज किए है जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ साल 2017 में रहा जब उन्होंने 25 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे. जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 55 मैचों में 66 विकेट चटकाए हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वेस्टविंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में आराम दिया गया है. ऐसे में युजवेंद्र चहल के पास इस तेज गेंदबाज को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका है.

श्रीलंका के साथ 24 फरवरी से होने वाली टी20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह वापस लौट रहे हैं. इस सीरीज में युजवेंद्र चहर और जसप्रीत बुमराह के बीच टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने की दौड़ शुरू होगी. युजवेंद्र चहल ने जून 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था.

टीम इंडिया और वेस्‍टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच आज भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे खेला जाएगा. कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्‍व में टीम इंडिया आज वेस्‍टइंडीज का क्‍लीन स्‍वीप करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. वहीं, वेस्‍टइंडीज आज अपनी साख बचाने के इरादे से मैदान संभालेगी. तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए जा सकते हैं.

Share Now

\