IND vs WI 3rd ODI: 1 अगस्त को खेला जाएगा टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच फाइनल मुकाबला, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और ब्रायन लारा स्टेडियम के आंकड़े
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: शनिवार को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज (West Indies) ने टीम इंडिया (Team India) को छह विकेट से हरा दिया. इस शानदार जीत के साथ वेस्टइंडीज की टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. अब सीरीज का फाइनल मुकाबला एक अगस्त को त्रिनिडाड के ब्रायन लारा स्टेडियम (Trinidad, Brian Lara Stadium) में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया वापसी करने का प्रयास करेगी. इस मैदान पर अब तक कोई भी वनडे इंटरनेशनल (ODI International) मुकाबला नहीं खेला गया है.

ब्रायन लारा स्टेडियम वेस्टइंडीज के सबसे नए क्रिकेट मैदानों में से एक है. ये मैदान पहली बार किसी वनडे इंटरनेशनल मैच की मेजबानी करने के लिए तैयार है. साल 2007 का वनडे वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज में आयोजित हुआ था और इसको ध्यान में रखते हुए इस स्टेडियम को बनाया गया था. करीब 15,000 दर्शक क्षमता वाले इस मैदान पर कोई मैच नहीं खेला जा सका था. IND vs WI: वनडे क्रिकेट में शुभमन गिल ने किया बड़ा कारनामा, इस मामले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को छोड़ा पीछे

महज 1 टी20 अंइंटरनेशनल मैच की मेजबानी कर चुका है ये मैदान

बता दे कि अब तक ब्रायन लारा स्टेडियम में टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पिछले साल महज एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है, जिसमें टीम इंडिया ने 68 रन से जीत दर्ज की थी. उस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा के अर्धशतक (64) की मदद से 6 विकेट खोकर 190 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गवां कर महज 122रन ही बना सकी थी.

ऐसा है पिच का मिजाज

ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच काफी स्लो है और स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती हैं. इस सीरीज में अब तक स्पिन गेंदबाजों का शानदार प्रभाव भी नजर आया है. टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी. यहां पर कैरेबियन प्रीमियर लीग के 34 मैच खेले गए हैं. इस दौरान एक बार भी 200 रनों का आकंड़ा नहीं बन पाया है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.

इन खिलाड़ियों पर होंगी सबकी निगाहें

मौजूदा सीरीज में भले ही टीम इंडिया के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आ रहे हैं, लेकिन युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने अच्छा प्रदर्शन किया है. ईशान किशन ने दोनों मैचों में अर्धशतक जड़ें हैं. वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. शाई होप ने दूसरे वनडे में नाबाद 63 रन की पारी खेलकर टीम को बड़ी जीत दिलाई. स्पिन गेंदबाज कुलदीप और गुडाकेश मोती के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. इस सीरीज में अबतक इन दोनों गेंदबाजों ने 5-5 विकेट चटका चुके हैं.