मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच कल यानी 20 जुलाई से क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम (Queens Park Oval Stadium) में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मुकाबला एक पारी और 141 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं. दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपना नाम करेगी. वहीं, टीम इंडिया की नजर सीरीज क्लीन स्वीप पर भी रहने वाली हैं.
दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पर सबकी नजरें रहेंगी, जो अपने प्रदर्शन से वेस्टइंडीज में कोहराम मचा सकते हैं. वेस्टइंडीज दौरे पर विराट कोहली कुछ बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं. ICC Men's Test Batting Rankings: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की टॉप 10 में वापसी, यशस्वी जयसवाल पहली बार शामिल
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में 1,000 रन बना सकते हैं विराट कोहली
वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली ने 15 टेस्ट मैच खेले हैं और 20 पारियों में 43.26 की औसत से 898 रन बटोरे हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें 200 उनका हाईएस्ट स्कोर रहा है. कैरेबियाई टीम के खिलाफ विराट कोहली टेस्ट फॉरमेट में भी अपने 1,000 रन पूरे कर सकते हैं. ऐसा करने वाले विराट कोहली भारत की तरफ से 10वें बल्लेबाज बन सकते हैं.
टेस्ट शतकों के मामले में डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर सकते हैं कोहली
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 28 शतक लगाए हुए हैं. किंग कोहली 1 शतक और लगाते ही शतकों के मामले में डॉन ब्रैडमैन (29) की बराबरी कर लेंगे. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला (28), ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (28) और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (28) को पीछे छोड़ देंगे.
अगर विराट कोहली 1 शतक लगा लेते हैं, तो टेस्ट में सक्रिय खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के बाद तीसरा सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.