IND vs WI 2nd T20I: दूसरे टी20 मुकाबले में इन दिग्गज बल्लेबाजों पर होगी सबकी नजर निगाहें, बल्ले से मचा सकते हैं कोहराम

टीम इंडिया के टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या दूसरे टी20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. तीसरे वनडे में हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 70 रनों की पारी खेली थी. टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या अपनी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी से भी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.

Shubman Gill (Photo credit: Twitter @BCCI)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टी20 सीरीज (T20 Series) के पहले मुकाबले में 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 6 अगस्त हो खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना (Providence Stadium, Guyana) में भारतीय समयनुसार शाम 8 बजे से होगी.

इस मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. तिलक वर्मा (Tilak Varma) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका. इससे पहले टीम इंडिया वनडे सीरीज (ODI Seris) में फ्लॉप नजर आई थी. How To Watch IND vs WI 2nd T20I Live Streaming: थोड़ी देर में शुरू होगा टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त

दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है. कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम में शामिल सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मौका दे सकते हैं. ऐसे में दूसरे टी20 मुकाबले में ईशान किशन की जगह यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है.

इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

सूर्यकुमार यादव

टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव इससे पहले खेली गई वनडे सीरीज़ में खेलते हुए नजर आए थे. वनडे में सूर्यकुमार यादव का बल्ला खामोश रहा. ऐसे में पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में सूर्यकुमार यादव पर सभी की नज़रें रहेंगी. टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव बेहद ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हैं.

शुभमन गिल

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इन दिनों अच्छे लय में नजर नहीं आ रहे हैं. शुभमन गिल टेस्ट और वनडे में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. लेकिन शुभमन गिल ने तीसरे वनडे में बेहतरीन पारी खेली थी. ऐसे में टी20 सीरीज में शुभमन गिल अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया के टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या दूसरे टी20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. तीसरे वनडे में हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 70 रनों की पारी खेली थी. टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या अपनी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी से भी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.

यशस्वी जायसवाल

वेस्टइंडीज दौरे पर युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने लाजवाब प्रदर्शन किया. हालांकि, वनडे सीरीज में यशस्वी जायसवाल को खेलने का अवसर नहीं मिला. लेकिन टी20 में यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती हैं. ऐसे में यशस्वी जायसवाल शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.

Share Now

\