IND vs WI 2nd T20I 2019: कीरोन पोलार्ड पर ICC ने लगाया जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला
केरन पोलार्ड (Photo Credits: File Photo)

India vs West Indies 2nd T20I 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच रविवार को सेंट्रल ब्रोवार्ड रिजनल पार्क स्टेडियम में खेले गए दुसरे T20 मुकाबले में कैरेबियाई ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) को मैच के दौरान अंपायर के निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक झेलना पड़ा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) ने कहा कि पोलार्ड ने आचार संहिता की धारा 2.4 का उल्लंघन किया है.

यह घटना तब घटी जब पोलार्ड ने मैदान पर एक सब्स्टीट्यूट को बुला लिया जबकि अंपायरों ने बार-बार कहा था कि इसके लिए पहले अनुरोध करना होता है. मैदानी अंपायरों ने उनसे अगले ओवर के आखिर तक इंतजार करने के लिए कहा गया था, लेकिन पोलार्ड ने अंपायरों के इस निर्देश को नहीं सुना.

यह भी पढ़ें-Ind vs WI 3rd T20I 2019: तीसरे T20 मैच पर भी बारिश का साया, जानें गुयाना के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

बता दें कि भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दुसरे T20 मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज ने इसके जवाब में खेल रोके जाने तक 15.3 ओवर में चार विकेट पर 98 रन बना लिए थे. टीम को अब भी जीत के लिए 27 गेंदों पर 70 रन की जरूरत थी, लेकिन बारिश की वजह से दुबारा खेल नहीं शुरू हो सका और भारतीय टीम को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 22 रनों से विजेता घोषित कर दिया गया.