IND vs WI 1st ODI: वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, कहीं यह बड़ी बात
टीम इंडिया में वापसी के बाद अब कप्तान रोहित शर्मा की निगाहें टीम को साल 2022 की पहली वनडे और टी-20 सीरीज जिताने पर होगी. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे 9 फरवरी और तीसरा वनडे 11 फरवरी को को खेला जाएगा. वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 16 फरवरी से खेली जाएगी.
मुंबई: आज टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जा रहा है. पहला मैच भारत के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि यह टीम का 1000वां वनडे है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया हैं. इस बीच वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया हैं. IND vs WI 1st ODI: टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने वेस्टइंडीज पस्त, 7 बल्लेबाज लौटे पवेलियन
पोलार्ड ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की काफी तारीफ की और कहा कि उन्हें अच्छी तरह से पता है कि टीम को कैसे लीड किया जाता है. हालांकि पोलार्ड ने ये भी कहा कि अब रोहित शर्मा फुल टाइम कप्तान बन गए हैं और ये चुनौती उनके लिए काफी अलग होगी. रोहित शर्मा एक अच्छे इंसान हैं. रोहित अपनी तरफ से पूरी प्लानिंग करके उतरेंगे कि टीम को किस तरह से खेलना है और उन्हें काफी कुछ सीखने का भी मौका मिलेगा.
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हुआ हैं और रोहित शर्मा पहली बार पूर्ण कप्तान के तौर पर इस सीरीज में उतरे हैं. टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था और पोलार्ड ने उसी तरफ इशारा किया है. इसके अलावा उन्होंने कप्तानी में हो रहे बदलावों की तरफ भी इशारा किया. पोलार्ड के मुताबिक टीम इंडिया इस वक्त उतनी अच्छी स्थिति में नहीं है.
टीम इंडिया में वापसी के बाद अब कप्तान रोहित शर्मा की निगाहें टीम को साल 2022 की पहली वनडे और टी-20 सीरीज जिताने पर होगी. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे 9 फरवरी और तीसरा वनडे 11 फरवरी को खेला जाएगा. वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 16 फरवरी से खेली जाएगी.