IND vs WI 1st ODI Pitch Report And Playing Eleven: वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले वनडे में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं टीम इंडिया, यहां जानें पिच रिपोर्ट
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) फ़िलहाल वेस्टइंडीज़ (West Indies) दौरे पर मौजूद है. यहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ (Test Series) खेली जा चुकी है. इस सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 से सीरीज अपने नाम करने में सफल रहीं हैं. अब दोनों के बीच 27 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज़ (ODI Series) खेली जाएगी. वनडे सीरीज़ में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर सभी की नज़रें टिकी होंगी. भारत के लिए एशिया कप (Asia Cup) और वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) के लिहाज से यह सीरीज बहुत महत्वपूर्ण होगी.

इस सीरीज में भी भारतीय क्रिकेट टीम की नजरें सीरीज पर कब्ज़ा करने पर टिकी होंगी. भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में है. दोनों टीमों इस मैच में भारतीय समयनुसार शाम साढ़े 7 बजे से केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेलने उतरेंगी. MS Dhoni Car Driving Video: एमएस धोनी ने की रोल्स रॉयस की सवारी, रांची की सड़कों पर दिखाई दिए माही; सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

केंसिंग्टन ओवल पिच रिपोर्ट

बता दें कि केंसिंग्टन ओवल में गेंदबाजों को काफी मदद मिलती हैं. यह विकेट थोड़ा धीमा माना जाता है और तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनरों को ज्यादा मदद करता है. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 229 है. यहां खेले गए आखिरी वनडे में न्यूजीलैंड ने 302 रनों के टारगेट को 17 गेंद शेष रहते और 5 विकेट रहते हासिल कर लिया था. इस मैदान पर टीम इंडिया ने अब तक कुल तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम इंडिया ने दो मुकाबले हारे और एक जीते हैं. टीम इंडिया ने आखिरी बार यहां दो दशक पहले 2002 में वनडे मैच खेला था.

इस मैदान पर अब तक कुल 49 मैच खेले गए हैं, जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 22 मैच जीते हैं, जबकि टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने 25 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. यहां खेले गए पिछले 10 मैचों में से 7 मैच टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जड़ेजा, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.

वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज़े, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, अल्ज़ारी जोसेफ, केविन सिंक्लेयर, गुडाकेश मोटी, ओशाने थॉमस.