मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया की मुश्किलों बढ़ती जा रही है. टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी कोरोना (Corona) संक्रमित हो गए हैं. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के दौरे पर टीम इंडिया को वनडे सीरीज (ODI Series) में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद अब उन्हें खुद को एकबार फिर से मैदान पर अपनी बादशाहत को दिखाना होगा. IND vs WI 1st ODI: नए कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में पहला मैच जीतने को उतरेगी भारतीय टीम
मिडल आर्डर में युवा विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की नजर आ रहा है. श्रीलंका दौरे पर शानदार खेल दिखाने के बवाजूद सूर्यकुमार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले 2 वनडे से बाहर बैठना पड़ा था. ऑलराउंडर दीपक हूडा को अपना वनडे डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
बता दें कि इस महामुकाबले में टीम इंडिया की कमान जहां रोहित शर्मा के हाथों में है. वहीं वेस्टइंडीज की अगुवाई कायरन पोलार्ड कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी/ 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्नड़ पर होगा.
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और शिखर धवन नहीं खेल रहे है. ऐसे में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन या मयंक अग्रवाल ओपनिंग कर सकते हैं. शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर की तिकड़ी सीरीज में नहीं खेल पाएगी क्योंकि उन्हें एक हफ्ते लंबे आइसोलेशन में रहना पड़ेगा और इसके बाद आरटी-पीसीआर की जांच में दो बार नेगेटिव आना होगा.
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज 6 फरवरी को आमने-सामने होंगे, जहां दोनों टीमें अहमदाबाद में पहला वनडे खेलेंगी. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे 9 फरवरी और तीसरा वनडे 11 फरवरी को को खेला जाएगा. वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 16 फरवरी से खेली जाएगी.
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.