IND vs WI 1st ODI 2019: ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की उम्दा बल्लेबाजी, टीम इंडिया ने बनाया 287 रन
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम वेस्टइंडीज के सामने आठ विकेट के नुकसान पर 288 रन का लक्ष्य रखा है.
India vs West Indies 1st ODI 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच चेन्नई (Chennai) के एम ए चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम वेस्टइंडीज के सामने आठ विकेट के नुकसान पर 288 रन का लक्ष्य रखा है. टीम के लिए आज मध्यक्रम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे क्रिकेट करियर का पहला अर्द्धशतक लगाया. पंत ने आज 69 गेदों का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 71 रन की पारी खेली.
ऋषभ पंत के अलावा टीम के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 88 गेंद में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 70 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलाव उपकप्तान रोहित शर्मा ने 56 गेंद में छह चौके की मदद से 36, के एल राहुल ने 15 गेंद में एक चौके की मदद से छह, कप्तान विराट कोहली ने चार गेंद में एक चौके की मदद से चार, केदार जाधव ने 35 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 40, रवींद्र जडेजा ने 21 गेंद में दो चौके की मदद से 21, शिवम दुबे ने छह गेंद में एक चौके की मदद से नौ, दीपक चाहर ने आठ गेंद में सात और कुलदीप यादव ने एक गेंद में 0 रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें- IND vs WI 3rd T20I 2019: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को मुंबई में 67 रनों से हराया, सीरीज पर 2-1 से जमाया कब्जा
मेहमान टीम वेस्टइंडीज के लिए आज तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल, अल्जारी जोसेफ और कीमो पॉल ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की. इन खिलाड़ियों के अलावा कप्तान कीरोन पोलार्ड ने एक सफलता प्राप्त की. रॉस्टन चेस ने रवींद्र जडेजा को रन आउट किया.