मुंबई: मंगलवार को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत (India) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. इस मुकाबले को जीतकर भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) पर कब्जा कर लिया और 2-0 से अजेय बढ़त बना ली. वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच शुक्रवार को कोलंबो (Colombo) में खेला जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया नए खिलाड़ियों को मौका दे सकती हैं. Ind vs SL 2021: भारतीय शेरों के लंका फतह पर विराट कोहली भी हुए गदगद, चाहर और सूर्यकुमार के लिए लिखी ये बड़ी बात
बता दें कि भारतीय टीम पहले ही वनडे सीरीज जीत चुकी है. तो ऐसे में वह तीसरे मैच में कुछ नए खिलाड़ियों को एक मौका दे सकती हैं. मनीष पांडे ने अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया हैं.
इन खिलाड़ियों को मिल सकता हैं मौका
नीतीश राणा
नीतीश राणा ने अपने बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया हैं. नीतीश राणा पिछले कुल सालों से घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. दूसरी तरफ, मनीष पांडे पहले वनडे मैच में फ्लॉप साबित हुए थे, वह 40 गेंदों पर मात्र 26 रन बनाकर आउट हो गए थे. दूसरे वनडे में भी वह कुछ खास नहीं कर पाए थे. मनीष पांडे के इस खराब प्रदर्शन के बाद तीसरे वनडे में नीतीश राणा को डेब्यू का मौका मिल सकता है.
देवदत्त पडिक्कल
तीसरे और आखिरी वनडे मैच में पृथ्वी शॉ की जगह देवदत्त पडिक्कल को मौका मिल सकता है. टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. ऐसे में टीम के कोच राहुल द्रविड़ अब तीसरे वनडे में युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं. तीसरे मुकाबले देवदत्त पड्डीकल को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है. शॉ को आराम दिया जा सकता है.
वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती ने आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से सबकी प्रभावित किया हैं. ऐसे में राहुल द्रविड़ इस मैच में वरुण चक्रवर्ती को भी डेब्यू का मौका देना चाहेंगे. अब वह तीसरे वनडे में कुलदीप यादव की जगह डेब्यू कर सकते हैं.