IND vs SL T20I Series: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच किसका पलड़ा है भारी, जानें सबसे ज्यादा रन से लेकर सब कुछ

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन-तीन टी20 और वनडे मैचों की घरेलू सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का आगाज तीन जनवरी से शुरू होगा. आइए जानते अब तक टी20 इंटरनेशनल में अब तक किस टीम का पलड़ा भारी रहा है.दौरे की शुरूआत तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज से होगी. टी20 में टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबलों पर एक नजर.

टीम इंडिया (Photo: Facebook)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) अगले साल यानी साल 2023 की शुरुआत श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ घरेलू सीरीज़ों से करेगी. दोनों के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल (T20I) और तीन वनडे (ODI) मैचों की सीरीज खेली जाएंगी. इसमें टी20 सीरीज (T20 Series) की शुरुआत 3 जनवरी से होगी. वहीं वनडे सीरीज (ODI Series) की शुरूआत 10 जनवरी से होगा. बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से दोनों ही सीरीज़ों के लिए टीम का एलान कर दिया गया है. टी20 सीरीज़ के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम की कमान सौंपी गई हैं.

टी20 सीरीज के लिए कई सीनियर खिलाड़ी को आराम दिया गया है. वहीं, वनडे सीरीज़ में रोहित शर्मा नियमित कप्तान के रूप में दिखाई देंगे. आइए जानते हैं पहले खेली जाने वाली टी20 सीरीज़ के लिए किस टीम का पलड़ा भारी है. IND vs SL T20 Series: श्रीलंका के खिलाफ इन भारतीय गेंदबाजों ने टी20 में चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट, देखें पूरी लिस्ट

टीम और श्रीलंका के बीच हेड टू हेड आंकड़ें कैसे है, यानी इस सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच रिकॉर्ड कैसा रहा है. क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारत और श्रीलंका की अबतक 26 मुकाबलों में भिड़ंत हुई है. इस दौरान श्रीलंकाई टीम के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है.

बता दें कि टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच इससे पहले 9 टी20 सीरीज हुई है, जिसमें श्रीलंका का रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है. आजतक श्रीलंका ने इंडिया में कोई टी20 सीरीज नहीं जीती है, जबकि कुल मिलाकर भी सिर्फ एक बार श्रीलंका भारत के विरुद्ध टी20 सीरीज जीतने में सफल रही है. 7 बार टीम इंडिया ने, 1 बार श्रीलंका और 1 बार सीरीज ड्रा रही.

सबसे ज्यादा रन

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच टी20 मैचों में रोहित शर्मा के नाम सर्वाधिक 411 रन हैं. रोहित शर्मा ने कुल 19 मैचों की 17 पारियों में 24.17 की औसत और 144.21 के स्ट्राइक रेट से 411 रन बनाए हैं. इसमें 118 रनों का हाई स्कोर भी रोहित शर्मा के नाम है. इस दौरान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 19 छक्के भी जड़े हैं.

सबसे ज्यादा विकेट

श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल हैं. युजवेंद्र चहल ने अब तक 10 मैचों में 15.65 की औसत से 20 अपने नाम दर्ज किए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.23 की रही है.

विकेटपीरिंग रिकॉर्ड्स

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच अब तक टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने विकेट के पीछे से कुल 18 बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा है. इसमें एमएस धोनी ने 9 कैच पकड़े हैं और 9 स्टम्पिंग की हैं.

सबसे ज्यादा कैच

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच टी20 इंटरनेशनल में हार्दिक पांड्या ने अब तक सर्वाधिक कैच पकड़े हैं. हार्दिक पांड्या ने 9 मैचों में 9 कैच पकड़े हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना हैं. सुरेश रैना ने 7 कैच पकड़े हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

New Zealand ODI Stats In India: भारतीय सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें कीवी टीम के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

How To Watch India vs New Zealand ODI Series 2026 Live Streaming In India: इस दिन से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\