IND vs SL T20 Series: 3 जनवरी को खेला जाएगा टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मुकाबला, जानें किसका पलड़ा रहा भारी: देखें हेड टू हेड आंकड़ें

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन जनवरी से तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज शुरू हो रही है. दौरे की शुरूआत तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज से होगी. टी20 में टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबलों पर एक नजर.

भारतीय क्रिकेट टीम ( Photo Credit: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच 3 जनवरी से क्रमशः तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज (ODI Series) शुरू हो रही है. दौरे की शुरूआत तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20I Series) से होगी. टी20 वनडे सीरीज के लिए 27 दिसंबर को टीम का एलान कर दिया गया. इस सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ी को आराम दिया गया है. ऐसे में इस सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम की कमान सौपी गई है. Year Ender 2022: कायरन पोलार्ड से लेकर इयोन मोर्गन तक, इन दिग्गजों ने इस साल क्रिकेट को कहा अलविदा; यहां देखें पूरी लिस्ट

टीम और श्रीलंका के बीच हेड टू हेड आंकड़ें कैसे है, यानी इस सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच रिकॉर्ड कैसा रहा है. क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारत और श्रीलंका की अबतक 26 मुकाबलों में भिड़ंत हुई है. इस दौरान श्रीलंकाई टीम के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है.

बता दें कि टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच इससे पहले 9 टी20 सीरीज हुई है, जिसमें श्रीलंका का रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है. आजतक श्रीलंका ने इंडिया में कोई टी20 सीरीज नहीं जीती है, जबकि कुल मिलाकर भी सिर्फ एक बार श्रीलंका भारत के विरुद्ध टी20 सीरीज जीतने में सफल रही है. 7 बार टीम इंडिया ने, 1 बार श्रीलंका और 1 बार सीरीज ड्रा रही. आखिरी बार 2021/22 में श्रीलंका क्रिकेट टीम भारत आई थी, तब टीम इंडिया ने मेहमान श्रीलंका का सफाया किया था. टीम इंडिया ने श्रीलंका को 3-0 से करारी शिकस्त दी थी.

हेड टू हेड आंकड़ें

टीम इंडिया और श्रीलंका क्रिकेट टीम टी20 क्रिकेट में अबतक कुल 26 मैचों में आमने सामने हुई हैं. जिसमें से टीम इंडिया ने 17 बार श्रीलंका को हराया हैं. 8 बार श्रीलंका की टीम भारत को हारने में सफल रही. एक मैच बेनतीजा रहा. अंतिम बार भारत और श्रीलंका टीम एशिया कप में आमने सामने हुई थी, जहां भारत को हार का सामना करना पड़ा था.

भारत बनाम श्रीलंका टी20 शेड्यूल-

पहला मैच: 3 जनवरी (मुंबई)

दूसरा मैच: 5 जनवरी (पुणे)

तीसरा मैच: 7 जनवरी (राजकोट).

टीम इंडिया का टी20 स्क्वॉड

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेट कीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यायकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Match Day 2 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Australia vs India, 4th Test Match Day 1 Highlights: पहले दिन का खेल हुआ खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने मैच में बनाई पकड़; यहां देखें पूरी हाइलाइट्स

Australia vs India, 4th Test Match Day 2 Preview: दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज खड़ा कर पाएंगे बड़ा टोटल या भारतीय गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें दूसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

New Zealand vs Sri Lanka, T20I Series 2024: न्यूजीलैंड को उसी के घर में चुनौती देने के लिए तैयार श्रीलंका! यहां जानें आगामी टी20 सीरीज के लिए टीमें, अन्य जानकारी और पूरा शेड्यूल

\