IND vs SL T20 Series: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में इन बल्लेबाजों पर होगी सबकी निगाहें, बल्ले से मचा सकते हैं कोहराम
श्रीलंका की टीम अपने भारत दौरे की शुरूआत टी20 सीरीज से करेगी. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच का पहला टी20 मुकाबला 3 जनवरी को मुंबई में, दूसरा मैच 5 जनवरी को पुणे में जबकि तीसरा और अंतिम मुकाबला 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा.
मुंबई: बांग्लादेश (Bangladesh) को टेस्ट सीरीज (Test Series) में हराने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला 3 जनवरी को खेला जाएगा. जिसको लेकर 27 दिसंबर को टीम का एलान कर दिया गया. इस सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ी को आराम दिया गया है. ऐसे में इस सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम की कमान सौपी गई है. कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.
श्रीलंका की टीम अपने भारत दौरे की शुरूआत टी20 सीरीज से करेगी. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच का पहला टी20 मुकाबला 3 जनवरी को मुंबई में, दूसरा मैच 5 जनवरी को पुणे में जबकि तीसरा और अंतिम मुकाबला 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा. Rishabh Pant Health Update: ऋषभ पंत को मुंबई किया जा सकता है शिफ्ट, BCCI की मेडिकल टीम करेगी इलाज
इन दिग्गज बल्लेबाजों पर होगी सबकी नजर-
ईशान किशन
इस दिनों टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. हाल ही में ईशान किशन ने बांग्लादेश दौरे पर वनडे मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक ठोका था. ऐसे में अगर ईशान किशन का बल्ला श्रीलंका के खिलाफ चला तो वह गेंदबाजों पर भारी पड़ जाएंगे और अपने बल्ले से कोहराम मचा सकते हैं.
सुर्यकुमार यादव
टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की रैंकिंग में सबसे पहले नंबर पर काबिज हैं. अगर सूर्यकुमार यादव का बल्ला भी चला तो यह श्रीलंका के गेंदबाजों की लाइन लेंथ ख़राब कर सकते हैं.
ऋतुराज गायकवाड़
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ शानदार फॉर्म में हैं. टी20 फॉरमेट में ऋतुराज गायकवाड़ का रिकॉर्ड बेहतरीन हैं. महाराष्ट्र के इस सलामी बल्लेबाज ने विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन किया था. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ पर सबकी निगाहें टिकी होंगी.