IND vs SL T20 Series 2024: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका की सरजमीं पर इन भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर, चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट; देखें पूरी लिस्ट
पुराने शेड्यूल के मुताबिक यह सीरीज 26 जुलाई से शुरू होनी थी, लेकिन अब दौरा 27 जुलाई से शुरू होगा. वनडे सीरीज के आखिरी 2 मुकाबलों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन पहला वनडे मैच अब 1 अगस्त की जगह 2 अगस्त को खेला जाएगा. टी20 सीरीज के तीनों मुकाबले पल्लेकेले स्टेडियम और तीन वनडे इंटरनेशनल मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे.
India vs Sri Lanka T20 Series 2024: 2024 जिम्बाब्वे (Zimbabwe) में शानदार प्रदर्शन के बाद अब भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) श्रीलंका का दौरा करेगी. टीम इंडिया (Team India) का श्रीलंका दौरा 26 जुलाई से शुरू होने वाला था. लेकिन अब इसमें थोड़ा बदलाव किया गया है. टीम इंडिया इस साल जुलाई और अगस्त में वाइट बॉल सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी. श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Sri Lanka National Cricket Team) के खिलाफ टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेलेगी.
पुराने शेड्यूल के मुताबिक यह सीरीज 26 जुलाई से शुरू होनी थी, लेकिन अब दौरा 27 जुलाई से शुरू होगा. वनडे सीरीज के आखिरी 2 मुकाबलों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन पहला वनडे मैच अब 1 अगस्त की जगह 2 अगस्त को खेला जाएगा. टी20 सीरीज के तीनों मुकाबले पल्लेकेले स्टेडियम और तीन वनडे इंटरनेशनल मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे. Suryakumar Yadav Captaincy Record: श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की अगुवाई कर सकते हैं सूर्यकुमार यादव, यहां जानें कैसा है 'SKY' का कप्तानी रिकॉर्ड
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में टीम इंडिया को 4-1 से जीत मिली थी. अब टीम 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ भिड़ने वाली है. पहले दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी. ऐसे में श्रीलंका की सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की पूरी लिस्ट पर नजर डालते हैं.
श्रीलंका की सरजमीं पर इन भारतीय गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट
युजवेंद्र चहल: श्रीलंका की सरजमीं पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल ने झटके हैं. युजवेंद्र चहल ने साल 2017 में यहां पहला मुकाबला खेला था. युजवेंद्र चहल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ 7 मैच की 7 पारियों में 15.91 की उम्दा औसत से 12 विकेट लिए हैं. इस दौरान युजवेंद्र चहल की इकॉनमी रेट सिर्फ 6.82 की रही है. श्रीलंका के खिलाफ युजवेंद्र चहल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/18 का रहा है. आखिरी बार युजवेंद्र चहल साल 2021 में यहां खेलते हुए नजर आए थे.
लक्ष्मीपति बालाजी: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी दूसरे पायदान पर हैं. लक्ष्मीपति बालाजी ने यहां 4 मुकाबले खेले हैं और इसकी 4 पारियों में 9.77 की शानदार औसत और 7.33 की इकॉनमी रेट से 9 विकेट लिए हैं. इस दौरान लक्ष्मीपति बालाजी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/19 का रहा है. लक्ष्मीपति बालाजी ने अपने सभी 4 मैच साल 2012 में खेले थे. लक्ष्मीपति बालाजी ने टीम इंडिया के लिए 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले और उसमें से 4 श्रीलंका की सरजमीं पर थे.
इरफान पठान: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान संयुक्त रूप से श्रीलंका की सरजमीं पर दूसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं. इरफान पठान ने पहला मुकाबला साल 2009 में खेला था. इरफान पठान ने 7 मैच की 7 पारियों में 20.22 की औसत से 9 विकेट लिए हैं. इस दौरान इरफान पठान की इकॉनमी रेट 8.27 की रही है. इरफान पठान का श्रीलंका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/27 का रहा है. इरफान पठान ने साल 2012 में श्रीलंका की सरजमीं पर अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था.
वाशिंगटन सुंदर: इस मामले में टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ वाशिंगटन सुंदर ने 5 मैच की 5 पारियों में 14.25 की शानदार औसत और 5.70 की इकॉनमी रेट से 8 विकेट झटके हैं. वाशिंगटन सुंदर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/22 का रहा है. वाशिंगटन सुंदर ने अपना पहला और आखिरी मैच इस सरजमीं पर साल 2018 में खेला था. भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज युवराज सिंह ने भी श्रीलंका की सरजमीं पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 मैच में 8 विकेट झटके हैं.