IND vs SL ODI Series: वनडे में 45वां शतक जड़ते ही विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को खेले गए पहले वनडे में शानदार 113 रनों की शतकीय पारी खेली. इस पारी के साथ विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. विराट कोहली ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया हैं.

विराट कोहली (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) के पहले मुकाबले में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला जमकर बोला है. इस मुकाबले में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 45वां शतक लगाया. विराट कोहली ने अपनी इस तबाड़तोड़ पारी में 87 गेंदों पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से शानदार 113 रन बनाए. वहीं अपनी इस शतकीय पारी के साथ ही विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज किए हैं.

श्रीलंका के खिलाफ गुवाहटी में खेले गए पहले वनडे में शतक लगाकर विराट कोहली ने भारत में अपने 20वां वनडे शतक जमाया. विराट कोहली के अलावा यह अनोखा कारनामा टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर कर चुके हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम भी भारतीय सरजमीं पर 20 शतक दर्ज हैं. हालांकि सचिन तेंदुलकर को रिटायर हुए काफी समय हो गया है. ऐसे में विराट कोहली के पास इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का शानदार मौका है. T20 International: अगली दो पारी में सूर्यकुमार यादव बना सकते हैं ये बड़ा कीर्तिमान, कर सकते हैं रोहित शर्मा की बराबरी

श्रीलंका के खिलाफ 9 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज

बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने गुवाहटी में शतक लगाते हुए श्रीलंका के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. दरअसल, विराट कोहली इस शतक के साथ श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा 9 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का श्रीलंका के खिलाफ 8 शतक का रिकॉर्ड तोड़ यह कारनामा किया हैं.

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ 9-9 शतक

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में खूब चलता है. इसकी गवाही खुद किंग कोहली के आंकड़े भी देते हैं. दरअसल, विराट कोहली ने श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ 9-9 वनडे शतक लगाया है. किंग कोहली ने अपने 45 वनडे सेंचुरी में 18 शतक इन दो टीमों के खिलाफ ही लगाया है.

Share Now

\