IND vs SL, Head To Head Record In ICC World Cup: वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ कुछ ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, यहां देखें दिलचस्प आकंड़ें

बता दें कि इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच कल यानी 2 नवंबर को मुकाबला खेला जाएगा. इस बार वर्ल्ड कप में मैच कराने के फॉरमेट में बदलाव किया गया है. पहले सभी टीमों को दो खेमें में बांटा जाता था, लेकिन इस साल सभी टीमों का सभी के साथ एक-एक मुकाबला होने वाला है. ऐसे में टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 2 नवंबर को कांटे की टक्कर होगी.

टीम इंडिया बनाम श्रीलंका (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया ने अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है. टीम इंडिया 12 पॉइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है. टीम इंडिया के गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छी लय में हैं. अब टीम इंडिया का सामना 2 नवंबर को श्रीलंका (Sri Lanka) से मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) पर होगा. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी.

बता दें कि इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच कल यानी 2 नवंबर को मुकाबला खेला जाएगा. इस बार वर्ल्ड कप में मैच कराने के फॉरमेट में बदलाव किया गया है. पहले सभी टीमों को दो खेमें में बांटा जाता था, लेकिन इस साल सभी टीमों का सभी के साथ एक-एक मुकाबला होने वाला है. ऐसे में टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 2 नवंबर को कांटे की टक्कर होगी. ICC ODI World Cup 2023: श्रीलंका के खिलाफ कुछ ऐसा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन, यहां देखें 'रन मशीन' के शानदार आंकड़े

टीम इंडिया के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कप्तान रोहित शर्मा ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतरीन शतक लगाया था. रोहित शर्मा ने अभी तक वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 6 मैचों में 398 रन बनाए हैं. श्रीलंका के खिलाफ भी रोहित शर्मा धमाल मचा सकते हैं. तीसरे नंबर पर सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली का उतरना तय है. विराट कोहली ने नंबर तीन पर टीम इंडिया को कई बड़े मैच जिताए हैं. मौजूदा वर्ल्ड कप के 6 मैचों में उन्होंने 354 रन बनाए हैं.

सेमीफाइनल से पहले सभी टीमों के खिलाफ टीम इंडिया कुल मिलाकर 9 मुकाबले खेलेगी. ऐसे में भारतीय फैंस ये जानना चाहते होंगे कि इस बार खेलने वाली श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड कैसा रहा है?

हेड टू हेड रिकॉर्ड

बता दें कि टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप में अब तक 9 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान दोनों टीमों ने 4-4 मुकाबले जीते हैं जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है. ऐसे में इस बार जो भी टीम जीतेगी उसका हेड टू हेड रिकॉर्ड बेहतर हो जाएगा. कुल मिलाकर देखा जाए तो साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में जीत के मुकाबले ज्यादा हार झेली है. ऐसे में इन 4 टीमों के खिलाफ टीम इंडिया को पूरी जी-जान लगानी पड़ेगी.

Share Now

\