IND vs SL, Asia Cup 2023 Final: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इस मामले में क्रिस गेल को छोड़ सकते हैं पीछे
वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने इंटरनेशन क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में 483 मैचों की 551 पारियों में 553 छक्के लगाए हैं. जबकि रोहित शर्मा ने 448 मैचों की 469 पारियों में 545 छक्के जड़े हैं. रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 545 छक्के लगाए हैं. इस तरह रोहित शर्मा यूनिवर्स बॉस के रिकार्ड से महज 9 छक्के दूर हैं. हालांकि दोनों टीमों के इतने मुकाबले खेले जाने हैं और रोहित के पिछले आंकड़ों को देखते हुए लग रहा है कि वो सिक्सर किंग बन जाएंगे.
मुंबई: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आखिरी सुपर फोर मुकाबला शुक्रवार को समाप्त हो गया. एशिया कप 2023 को टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के रूप में दो फाइनलिस्ट मिली. टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला आज कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में खेला जा रहा हैं. श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं. टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी थी. इसके बाद श्रीलंका ने सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) को हराकर खिताबी मुकाबले का टिकट कटवाया.
टीम इंडिया और श्रीलंका दोनों ने ही ने अब तक टूर्नामेंट में केवल एक-एक मैच ही गंवाया है. श्रीलंका को सुपर-4 में जहां टीम इंडिया ने हराया तो वहीं बांग्लादेश ने आखिरी सुपर-4 मैच में टीम इंडिया को मात दी. टीम इंडिया फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी थी. इसके बाद श्रीलंका ने सुपर-4 में पाकिस्तान को हराकर खिताबी मुकाबले का टिकट कटवाया. इससे पहले दोनों टीमें फाइनल में 7 बार एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं. IND vs SL, Asia Cup 2023 Final Live Update: फाइनल मुकाबले में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर रहीं हैं दोनों टीमें, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एशिया कप में पूर्व दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल के इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है. इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा है.
इंटरनेशन क्रिकेट में सबसे ज्याजा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने इंटरनेशन क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में 483 मैचों की 551 पारियों में 553 छक्के लगाए हैं. जबकि रोहित शर्मा ने 448 मैचों की 469 पारियों में 545 छक्के जड़े हैं. रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 545 छक्के लगाए हैं. इस तरह रोहित शर्मा यूनिवर्स बॉस के रिकार्ड से महज 9 छक्के दूर हैं. हालांकि दोनों टीमों के इतने मुकाबले खेले जाने हैं और रोहित के पिछले आंकड़ों को देखते हुए लग रहा है कि वो सिक्सर किंग बन जाएंगे.
वहीं इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरिदी का नाम दर्ज है. शाहिद अफरिदी ने 476 छक्के लगाए हैं. वहीं न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम 398 छक्कों के साथ चौथे स्थान पर हैं. इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल 383 छक्कों के साथ पांचवें पायदान पर हैं. टीम इंडिया सबसे ज्यादा बार फाइनल जीत चुकी है. टीम इंडिया ने 10वीं बार जगह फाइनल में बनाई है. जबकि टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच आठवीं बार फाइनल खेला जा रहा हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया फाइनल में कैसा प्रदर्शन करती है.